36 शिक्षकों-कर्मियों की नौकरी पर ग्रहण, संकट में शिक्षक कर्मी

30 साल से संचालित डीएवी इण्टर कालेज मनकापुर के 36 अध्यापकों व कर्मचारियों की नौकरी पर संकट के बादल छा गए हैं। 12 माह से वेतन न मिलने और कालेज का संचालन प्रभावित होने की दशा में अध्यापक व
कर्मचारी जब न्यायालय की शरण में गए तो माध्यमिक शिक्षा परिषद ने नियम कानून गिनाते हुए विद्यालय संचालन से हाथ खड़ा कर लिया।
वहीं विद्यालय संचालन को लेकर आईटीआई प्रबंधतंत्र पहले से ही किनारा कस चुका है। अहम बात ये है कि विद्यालय संचालन की दशा में यहां पढ़ने वाले करीब साढ़े तीन सौ छात्र-छात्रओं का शिक्षण कार्य प्रभावित हो सकती है।अधिकारियों ने असमर्थता जताई : डीआईओएस आरके वर्मा ने बताया कि डीएवी इण्टर कालेज का संचालन (अनुदान देना) माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधीन नहीं किया जा सकता।
उन्होंने बताया वर्ष 1986 से अनुदान देने पर रोक है। ऐसे दशा में उसका संचालन और वहां के अध्यापकोंे और कर्मचारियों का वेतन आईटीआई प्रबंधतंत्र ही तय कर सकता है। उन्होनें बताया कि इसे लेकर विभागीय उच्च अधिकारियों के साथ लखनऊ में चर्चा की जा चुकी है। वहीं आईटीआई मनकापुर के युनिट हेड एके बजोरियो ने इस पर कुछ बोलने से इंकार किया और अपने पीआरओ से बात करने को कहा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines