पिछली पोस्ट में मैंने शैक्षिक गुणवत्ता क्रांति युग के शुरुआत होने की चर्चा की थी । निःसंदेह इस शैक्षिक गुणवत्ता क्रांति युग का सूत्रपात करने का श्रेय टीईटी संघर्ष मोर्चा को रहा है । हम और आप साक्षी होंगे इस बदलाव के ,इस समर के ।
सर्वे बता रहे हैं की जबसे टीईटी उत्तीर्ण विद्यालय में पहुँचे हैं तब से बेसिक शिक्षा में नवीन जोश दिखाई देने लगा है , बेसिक स्कूलों की रंगत बदल रही है ,ये आगाज है की अब नक़लचियों व माफियाओं का शिक्षा विभाग विभाग में कोई काम नहीँ ।
पर अभी लड़ाई बदस्तूर जारी है , उत्तर प्रदेश की हठधर्मि सरकार अपनी कारगुजारियों से बाज नहीँ आ रही है और लगातार नक़लचियों को कानून और संविधान के विपरीत जाकर नियुक्ति दे रही है तो वहीँ याचीओं को नियुक्ति हेतू सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भटकने को मजबूर करने पर तुली हुई है ।
मित्रों , जिन 862 याचीयों को सरकार ने नियुक्ति दी है उनके लिये आदेश करने से पहले जस्टीस दीपक मिश्रा ने स्टेट के एडवोकेट जनरल से इसकी सहमति ले ली थी ,जो लोग मेरे साथ उसदिन कोर्ट में थे वो जानते होंगे कि जज साहब ने स्टेट के एडवोकेट जनरल के हलफनामे के बाद ही आदेश किया था ।
जिन 862 को नियुक्ति मिल चुकी हैं उनमें टीईटी में 83 व 90 अंक पाने वाले भी हैं , इसलिये इससे अधिक अंक वालों को नियुक्ति का नैसर्गिक अधिकार है , जो उन्हें मिलेगा । थोड़ी भी कानूनी तर्कशक्ति रखनेवाले लोग मेरी बात को भलीभाँति समझ पा रहे होंगे ।
एक बार पुनः दोहराउँगा कि जज साहब को स्टेट के एडवोकेट जनरल खाली पदों को भरने कि सहमति दे चुके हैं इसी पर जज साहब ने 862 को नियुक्ति दिलवाई ।
24 अगस्त को अन्य याचिकाओं में नियुक्ति के आदेश करने के बाद छुटभैये वकीलों कि अशालीनता और हुडदंग के कारण बाद में कटवा दिया ।
पर अब आगे इसकी पुनरावृति न हो इसलिये सभी पात्र और योग्य लोगों का एकमंच पर आना बहुत ज़रूरी है जिससे हमारे दर्द को जज साहब तक पहुँचाने कि क्षमता रखने वाले एक वरिष्ठ अधिवक्ता को हायर किया जा सके ।
इस हेतू आगामी 13 सितम्बर को केशरबाग ,लखनऊ के राय ऊमानाथ प्रेक्षागृह में सुबह 10 बजे एक मीटिंग का आह्वान किया जिसमें सभी लोगों से पहुँचने कि अपील करता हूँ ।
सभी आपसी मतभेदों को भुलाकर ,खुलेदिल से मीटिंग में प्रतिभाग करके 5 अक्टूबर कि सुनवाई हेतू रणनीति बनाने में सहयोग करें ,सभी का स्वागत है ।
टीईटी उत्तीर्ण नियुक्ति पाये या याचीकाओं में शामिल समस्त याचीयों के लिये 5 अक्टूबर का निर्णय बहुत ही महत्वपूर्ण होगा ।इसलिये हमें अपनी पूरी शक्ति और कौशल का उपयोग करना होगा । शेष फ़िर.....
सन्घेय शक्ति सर्वदा ।
जय हिन्द जय टीईटी ॥
आपका- गणेश शंकर दीक्षित
टीईटी संघर्ष मोर्चा
उ. प्र.
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
सर्वे बता रहे हैं की जबसे टीईटी उत्तीर्ण विद्यालय में पहुँचे हैं तब से बेसिक शिक्षा में नवीन जोश दिखाई देने लगा है , बेसिक स्कूलों की रंगत बदल रही है ,ये आगाज है की अब नक़लचियों व माफियाओं का शिक्षा विभाग विभाग में कोई काम नहीँ ।
- Download : बेसिक शिक्षा परिषद् द्वारा निर्धारित अवकाश तालिका वर्ष 2015-2016
- प्रदेश में कानूनी पचड़े में फंसी 15 हजार शिक्षक भर्ती , नियुक्ति पत्र जारी करने पर रोक लगाने की मांग
- 72825 अचयनित याचियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ , नेता कर चुके 50 लाख से ज्यादा की कमाई
- 16448 शिक्षकों की नियुक्ति को समय सारिणी घोषित : अभ्यर्थी 11 जुलाई तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
पर अभी लड़ाई बदस्तूर जारी है , उत्तर प्रदेश की हठधर्मि सरकार अपनी कारगुजारियों से बाज नहीँ आ रही है और लगातार नक़लचियों को कानून और संविधान के विपरीत जाकर नियुक्ति दे रही है तो वहीँ याचीओं को नियुक्ति हेतू सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भटकने को मजबूर करने पर तुली हुई है ।
मित्रों , जिन 862 याचीयों को सरकार ने नियुक्ति दी है उनके लिये आदेश करने से पहले जस्टीस दीपक मिश्रा ने स्टेट के एडवोकेट जनरल से इसकी सहमति ले ली थी ,जो लोग मेरे साथ उसदिन कोर्ट में थे वो जानते होंगे कि जज साहब ने स्टेट के एडवोकेट जनरल के हलफनामे के बाद ही आदेश किया था ।
जिन 862 को नियुक्ति मिल चुकी हैं उनमें टीईटी में 83 व 90 अंक पाने वाले भी हैं , इसलिये इससे अधिक अंक वालों को नियुक्ति का नैसर्गिक अधिकार है , जो उन्हें मिलेगा । थोड़ी भी कानूनी तर्कशक्ति रखनेवाले लोग मेरी बात को भलीभाँति समझ पा रहे होंगे ।
- आजमगढ़ : गुरुजी को चढ़ा इश्क का बुखार, शिष्या के साथ फरार
- एक लाख से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं के अंतर्जनपदीय तबादले की संभावना
- 16448 शिक्षक भर्ती से बिना आधार बीटीसी 2013 बैच को किया बाहर
- माइनस अंक पाने वाले भी बनेंगे शिक्षक
- 72825 भर्ती फिर फंसने की सम्भावना : पढ़ें शिक्षामित्रों द्वारा एकत्र किए सबूतों का विवरण
- अब प्राइमरी के शिक्षक जूनियर में भी पढ़ाएंगे: बेहतर गुणवक्ता के लिए जारी किया निर्देश
एक बार पुनः दोहराउँगा कि जज साहब को स्टेट के एडवोकेट जनरल खाली पदों को भरने कि सहमति दे चुके हैं इसी पर जज साहब ने 862 को नियुक्ति दिलवाई ।
24 अगस्त को अन्य याचिकाओं में नियुक्ति के आदेश करने के बाद छुटभैये वकीलों कि अशालीनता और हुडदंग के कारण बाद में कटवा दिया ।
पर अब आगे इसकी पुनरावृति न हो इसलिये सभी पात्र और योग्य लोगों का एकमंच पर आना बहुत ज़रूरी है जिससे हमारे दर्द को जज साहब तक पहुँचाने कि क्षमता रखने वाले एक वरिष्ठ अधिवक्ता को हायर किया जा सके ।
इस हेतू आगामी 13 सितम्बर को केशरबाग ,लखनऊ के राय ऊमानाथ प्रेक्षागृह में सुबह 10 बजे एक मीटिंग का आह्वान किया जिसमें सभी लोगों से पहुँचने कि अपील करता हूँ ।
सभी आपसी मतभेदों को भुलाकर ,खुलेदिल से मीटिंग में प्रतिभाग करके 5 अक्टूबर कि सुनवाई हेतू रणनीति बनाने में सहयोग करें ,सभी का स्वागत है ।
टीईटी उत्तीर्ण नियुक्ति पाये या याचीकाओं में शामिल समस्त याचीयों के लिये 5 अक्टूबर का निर्णय बहुत ही महत्वपूर्ण होगा ।इसलिये हमें अपनी पूरी शक्ति और कौशल का उपयोग करना होगा । शेष फ़िर.....
सन्घेय शक्ति सर्वदा ।
जय हिन्द जय टीईटी ॥
आपका- गणेश शंकर दीक्षित
टीईटी संघर्ष मोर्चा
उ. प्र.
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines