Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बलरामपुर के टीईटी शिक्षकों को वेतन के लाले

कटिहार। बलरामपुर प्रखंड के टीईटी शिक्षकों को गत मई माह से ही वेतन का भुगतान नहीं हो सका है। बकरीद के पहले ही भुगतान की बात कही जा रही थी, लेकिन बकरीद बीतने के एक सप्ताह बाद भी शिक्षकों को मई, जून एवं जुलाई माह का वेतन भुगतान नहीं हो सका है।
शिक्षक मासूम राही, अशफाक आलम, फुरकान अहमद, तुफैल अहमद, रतन कुमार दास, सत्येन्द्र शर्मा, खालिद अहसन, स्वीटी साह, पमपम कुमारी, संजय कुमार, मो. तरमीम, राहुल प्रसाद, सुभाष चंद्र दास, शमीम अख्तर, मो. इंतेसार आलम, सोनिका दास आदि शिक्षकों ने बताया कि पिछले चार माह से उन लोगों को वेतन नहीं मिला है। इससे उन्हें कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रखंड के टीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों को छोड़कर सभी का जुलाई माह तक भुगतान हो चुका है। शिक्षकों ने बताया कि यह समस्या बार बार उत्पन्न हो रही है तथा विभागीय अधिकारियों से शिकायत करने पर भी कोई सुधार नहीं हो रहा है। इधर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शशिभूषण कुमार ने बताया कि टीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों के भुगतान हेतु सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जल्द ही उनके खाते में वेतन चला जाएगा ।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates