गुरुजी के प्रमोशन को हरी झंडी, प्रमोशन के लिए शासन ने दी हरी झंडी

मैनपुरी : गुरुजी के प्रमोशन के लिए शासन ने हरी झंडी दे दी है। तीन साल की सेवा अवधि पूरी करने वाले जिले के सहायक अध्यापकों को प्रधानाध्यापक बनाया जाएगा। रिक्त पदों की गणना दो दिन के अंदर खंड शिक्षाधिकारी कर प्रमोशन पाने वाले शिक्षकों की सूची तैयार करेंगे।
परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापकों की पदोन्नतियां चार महीने पहले हो चुकी हैं। लेकिन एक बार फिर शासन ने तीन साल से सहायक अध्यापक की नौकरी कर रहे शिक्षकों को प्रधानाध्यापक बनाने के निर्देश जारी किए हैं साथ ही यह भी निर्देश जारी हुए हैं कि जब तक प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी नहीं होती है तब तक जनपद स्तर पर होने वाले समायोजन और स्थानांतरण की प्रक्रिया पर रोक लगा दी जाए। प्रमोशन होने के बाद जिन विद्यालयों में पद रिक्त होते हैं उसी के अनुपात से स्थानांतरण और समायोजन किया जाए। प्रमोशन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर तक समाप्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रामकरन यादव ने बताया कि प्रमोशन के लिए रिक्त पदों की गणना करने के निर्देश खंड शिक्षाधिकारियों को दे दिए गए हैं। जल्द ही शिक्षकों के प्रमोशन कर लिए जाएंगे।।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines