प्राथमिक विद्यालयों में 9000 शिक्षक भर्ती का शासनादेश जल्द होगा जारी, आवेदन के लिए चाहिए होगी यह योग्यता

बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक स्कूलों में नौ हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया का शासनादेश जल्द होगा। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से उर्दू विषय के चार हजार और पांच हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती का जो प्रस्ताव शासन को भेजा था उस पर तेजी से काम चल रहा है।
अक्तूबर के पहले सप्ताह तक शासनादेश जारी होने की उम्मीद है। हालांकि बीटीसी 2013 बैच के अभ्यर्थी 30 हजार से अधिक सहायक अध्यापकों की भर्ती की मांग कर रहे हैं।
इसमें 4000 उर्दू शिक्षकों के साथ अवशेष पदों पर बीटीसी धारक आवेदन कर सकेगे।
प्रशिक्षण योग्यता: बीटीसी, उर्दू बीटीसी, टीईटी, दूरस्थ बीटीसी, मोअल्लिम।
इसके अलावा अन्य पात्र होंगे या नहीं यह तो शासनादेश जारी होने के बाद क्लियर हो सकेगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines