चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के हवाले विद्यालय, शिक्षा विभाग के खेल निराले

शिक्षा विभाग के खेल निराले हैं। किसी स्कूल में मानक से अधिक शिक्षक हैं तो कहीं पर एक भी नहीं। जंक्शन के पास सुभाष नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अरविंद पढ़ा रहा है।
इलाहाबाद लेखाकार की टीम की पड़ताल में प्राथमिक विद्यालयों में स्वीकृत पदों से अधिक शिक्षक नियुक्त होने की पुष्टि हुई थी। बावजूद इसके विभागीय अधिकारियों ने कुछ नहीं किया। नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में तमाम स्कूल बिना शिक्षक चल रहे हैं या एकल शिक्षक के हवाले हैं। जंक्शन के पास स्थित प्राथमिक विद्यालय सुभाष नगर की बात करें, तो यहां पिछले साल तक यहां एक शिक्षिका अनीता पर ही बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी थी। उन्होंने कई बार अधिकारियों से विद्यालय में और शिक्षक तैनात करने की मांग की। सुनवाई न होने से परेशान शिक्षिका ने अपना स्थानांतरण बदायूं करा लिया। तब से विद्यालय शिक्षक विहीन है। अधिकारियों ने स्कूल में किसी शिक्षक की तैनाती तो नहीं की अलबत्ता बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी यहां तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अरविंद को सौंप दी। जिस दिन अरविंद को किसी काम से बाहर जाना पड़ जाता है। तो विद्यालय में ताला पड़ जाता है।
अंतर जनपदीय ट्रांसफर में कई शिक्षक रिलीव हुए हैं। विद्यालय की स्थिति की जांच कराई जाएगी। उसके आधार पर आगे आदेश जारी किए जाएंगे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines