Breaking Posts

Top Post Ad

टेट case का order दीपक मिश्रा के न्यायिक काल के बेहतरीन order मे से एक होगा ....

मुझे इस बात का पूरा यकीन हैं की दीपक मिश्रा अपने किये गये order से नहीं पलटेगे ...
मैने सुप्रीम कोर्ट के 4 बेंच की सुनवाई देखी हैं ..

जज विकरमजीत सेन, जज कलिमुल्लाह ,जज दीपक मिश्रा और जज बोबड़े,
ज़िसमे दीपक मिश्रा जैसी सहानुभूति वाली कोई बेंच नहीं लगी ..
अन्य जज 98% case को high court के d.b. के order पर मुहर लगाके case को खारिज कर देते हैं ..न्यायपालिका कभी कार्यपलिका से सीधे टकराव नहीं चाहती ...जज दिपक मिश्रा gov. की सहमती से य़ाचियो की job चाहते थे ...मगर government द्वारा य़ाचियो के खिलाफ counter लगाना मतलब जज साहब के पास सिर्फ artcle ..21 ए एक ऐसा power हैं जो य़ाचियो की job सुनिश्चित करवा सकता हैं ...artcle 21A के अलावा artcle .142 भी एक अश्त्र हैं जो य़ाचियो को जोब दिला सकता हैं ...और ईन दोनो के प्रयोग की धमकी भी जज दीपक मिश्रा कभी कभी खुली court मे भी किये हैं ...
दीपक मिश्रा जी इस वक्त सुप्रीम कोर्ट के senior जज हैं और high court और सुप्रीम कोर्ट के जजो की नियुक्ती की कोलेजियम system के सदस्य भी हैं ... इसके अलावा t.s.ठाकुर और j.s.खेहर , के बाद 2017 के बाद भारत के मुख्य न्यायाधीश भी बनने वाले हैं ...निश्चित रूप से टेट case का order उनके न्यायिक काल के बेहतरीन order मे से एक होगा ....
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook