प्राथमिक भर्ती को 72,825 में मर्ज किया जा सकता है , टेट याचीवो के लिये पिटारा, नौकरी का खुलने वाला है

जूनियर और BTC प्राथमिक का मामला हाइ कोर्ट द्वारा सुप्रीम कोर्ट में भेजा जाना दीपक मिश्रा जी का काम आसान कर सकता है ,यही नहीँ BTC अकेडमिक से करीब 30;000 से ज्यादा पदों पर हुई प्राथमिक भर्ती को 72,825 में मर्ज किया जा सकता है क्योंकि आखिर ये भर्ती शिक्षा के अधिनियम 21 के तहत तो हुई है ।
मित्रों हो सकता है आप इस बात से अभी नहीँ इत्तेफ़ाक रखते हो पर जैसे ही मिडिल BTC का मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचेगा वैसे ही दीपक जी का दिमाग फौरन दो बातों पर जायेगा क्योंकि वो प्राथमिक के मामले को एक करना चाहेंगे ,ये बात तब और बलवती हो जाती है जब सरकार 17 nov के आर्डर का पालन नहीँ करेगी और पद का रोना रोयेगी ऐसे में दीपक जी का ध्यान फौरन प्राथमिक कि विवादास्पद सीट जो कि शिक्षा मित्र और अकेडमिक से भरी गयी है कि कुल सीट पर जा टिकेगी जो कि लाख के ऊपर है ,और अच्छी बात ये है कि टेट 2011 के आवेदक उतने ही प्राथमिक में योग्य थे जितने कि BTC वाले । क्योंकि 72825 की भर्ती के बाद किसी भी भर्ती में टेट 2011 को शामिल नहीँ किया गया है सरकार के द्वारा जो कि अत्याचार कि श्रेणी में आता है जबकि सारे पद आर्टिकल 21 A के तहत भरे गये है ,मतलब ये भी साफ़ है कि पद पहले से ही खाली थे(2011से पहले भी ) पर भरे गये सरकार कि सुविधा के अनुसार बाद में वोट बेंक के लिये ।आप माने या न माने हाइकोर्ट द्वारा करीब 79000 अध्यापकों का मामला हाइ कोर्ट से दीपक जी के ही पास जायेगा जैसे ही दीपक जी कि निगाह पड़ेगी वो फौरन ही प्लान बना लेंगे ,क्योंकि बहुत कम ही मुमकिन है कि सरकार 17 nov के आर्डर को सरकार पूर्ण पालन करेगी ,कुल मिलाके यहाँ दो बातें है कि क्या दीपक जी अभी चल रहे मामले को(862व याची लाभ ) और आने वाले मामले (जूनियर व प्राथमिक अकेडमिक btc )को अलग अलग सुनेंगे ,न्यायपालिका में सम्बन्धित मामलों को टैग करने कि पूरानी परम्परा रही है ,क्योंकि इन सब मामलो का सम्बन्ध कहीँ न कहीँ टेट 2011 से ,आर्टिकल 21 से ,tet merit से ही जुड़ता है ऐसे में केस का इंटरकनेक्ट होने का मामला बनता है ,कुल मिलाके टेट 2011 के कष्टों का अंत होता दिख रहा ,सूरज का उजाला रोशनी लाने वाला है ,5 साल का वनवास ख़त्म होने वाला है टेट याचीवो के लिये पिटारा, नौकरी का खुलने वाला है ।।।।।।।।।।।।।।।।।आपका dr santosh tiwari टीम amethi 7084080248
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines