Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नियुक्ति के लिए प्रशिक्षुओं ने दिया धरना

लखनऊ। हिन्दुस्तान टीम  प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक के पद पर मौलिक नियुक्ति दिए जाने की मांग को लेकर प्रशिक्षु शिक्षकों ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर सोमवार को धरना दिया।
प्रशिक्षु शिक्षकों ने शासन स्तर पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का पालन नहीं किए जाने का आरोप लगाया।
आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि कोर्ट ने 862 अभ्यर्थियों को तदर्थ शिक्षक के रूप में नियुक्त करने का आदेश दिया था। इसके बाद सरकार ने आदेश का पालन करते हुए छह माह का प्रशिक्षण कराया और परीक्षा नियामक आयोग द्वारा परीक्षा भी कराई गई। इसमें 839 प्रशिक्षु को सफल घोषित किया गया। बावजूद इसके अब तक सफल प्रशिक्षुओं को विद्यालयों में मौलिक नियुक्ति नहीं दी जा रही है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय और शासन स्तर पर टालमटोल किया जा रहा है।

प्रशिक्षु प्रभात मिश्र ने कहा कि निदेशक हर बार केवल आश्वासन देते हैं लेकिन अब आश्वासन से कुछ नहीं होगा। जब तक अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं मिलेगी धरना चलता रहेगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates