Breaking News

यूपी टीईटी 2016 परीक्षा: तिथि का हुआ एलान, जानिये कब और कितने बजे है परीक्षा

इलाहाबाद. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2016 की परीक्षा 19 दिसम्बर को आयोजित है, उच्च प्राथमिक स्तर वालों की प्रातः दस बजे से 12.30 बजे तक तथा प्राथमिक स्तर वालों की 2.30 बजे से पांच बजे तक होगी।
यह जानकारी नीना श्रीवास्तव सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उ.प्र ने देते हुए बताया है कि परीक्षा के सम्बन्ध में तैयारियों को लेकर सभी सम्बन्धित अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। कहा कि जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर होगी। सचिव ने कहा कि मण्डलायुक्त अपने मण्डल के समस्त जनपदों में परीक्षा को शांतिपूर्वक एवं शुचिता के साथ सम्पन्न कराने हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायेंगे।

मण्डल के संयुक्त शिक्षा निदेशक तथा सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक अपने मण्डल के समस्त जनपदों की सूचना मण्डलायुक्त को देंगे और परीक्षा सम्पन्न होने पर मण्डलायुक्त द्वारा रिपोर्ट प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा उ.प्र शासन को प्रेषित की जायेगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines