Thursday 15 December 2016

192 शिक्षकों को मिला दोहरा तोहफा, शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग में दोहरा लाभ

एटा : नए साल से पहले भले ही सभी शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग का तोहफा मिला हो, लेकिन इसके साथ ही 192 शिक्षक-शिक्षिकाएं ऐसे हैं, जिन्हें एक नहीं दो तोहफे मिले हैं। इन शिक्षकों को सातवें वेतनमान के साथ ही विभाग ने पदोन्नति दी है। दोहरे लाभ से इन शिक्षकों की खुशी भी दोगुनी हुई है।
बेसिक शिक्षा विभाग में तीन साल से अधिक समय की सेवाओं तथा दूसरे जिलों से स्थानांतरित होकर आए शिक्षक पदोन्नति के लिए राह देख रहे थे। पिछले दो महीने से शिक्षकों की पदोन्नति की प्रक्रिया विभाग द्वारा संचालित की जा रहीं थीं, लेकिन शिक्षकों को पदोन्नति पत्र मिलने में लगातार देरी होती रही। पदोन्नति सूची में शामिल शिक्षकों का इंतजार विभाग ने अंतत: पूरा कर दिया। 192 प्राथमिक स्कूलों के सहायक अध्यापकों को अब पदोन्नति देकर प्राथमिक स्कूलों का प्रधानाध्यापक या फिर विकल्प के आधार पर कइयों को जूनियर स्कूलों में सहायक शिक्षक के रूप में पदोन्नति का लाभ दिया है। विभाग द्वारा सभी पदोन्नत शिक्षकों को नए तैनाती स्थलों पर एक सप्ताह में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश भी दिए गए हैं। एक साथ दो तोहफे पाने वाले शिक्षक आखिर पदोन्नति पत्र मिलते ही नए तैनाती स्थलों पर तेजी से पदभार ग्रहण करने में जुट गए हैं। अब उन्हें उम्मीद यह है कि नए साल का वेतन भी पदोन्नति सहित प्राप्त हो सकेगा। उधर बीएसए एसएस यादव ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह पदोन्नत शिक्षकों के कार्यभार ग्रहण करने के संबंध में आख्या विभाग को उपलब्ध करा दें।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
发表于 /