latest updates

latest updates

22 फरवरी की सुनवाई शिक्षा मित्र/समायोजित शिक्षको के भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण : गाजी इमाम आला

समस्त शिक्षा मित्र,समायोजित शिक्षक एवं संगठन।के पदाधिकारी बन्धुओ।
आप लोगों को अवगत कराना है कि बिगत 22 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में समायोजन की बैधता पर सुनवाई होनी है।

यह सुनवाई शिक्षा मित्र/समायोजित शिक्षको के भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
आप का संगठन उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ / संयुक्त समायोजित शिक्षक एसोसिएशन उ प्र ।
पूरी मजबूती से तैयारी की जा रही है। चूँकि मित्रों इसी सुनवाई में सभी शिक्षा मित्र/समायोजित शिक्षको का भविष्य तय होने वाला है। आप का संगठन पूरी तरह से तैयारी शुरू कर दिया है। लक्ष्य विजय तय करते हुए संगठन टाप बरिष्ठ अधिवक्ताओ।को तय कर रहा है। मित्रों समायोजित शिक्षको का समायोजन सुप्रीम कोर्ट में बचाने वाले बरिष्ठ अधिवक्ता पी चिदम्बरम जी का संस्तुति प्राप्त हो चुका है।
आज एक और सफलता मिला है संगठन के तरफ से बरिष्ठ अधिवक्ता एवं सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रूपेन्द्र सिंह सूरी जी संगठन के तरफ से खडे होंगे। सूरी जी का संस्तुति प्राप्त हो गया है।
संगठन के तरफ से अब तक बरिष्ठ अधिवक्ता खडे रहे पराग ति्पाठी जी, अमित सिब्बल जी, खड़े होंगें।
संगठन की पूरी कोशिश है की।सरकार व परिषद के तरफ से बरिष्ठ अधिवक्ता के के बेडुगोपाल जी एंव राजू राम चन्द्रम जी को खडा किया जाय। जिसके लिये प्रयास शुरू कर दिया गया है। शेष जानकारी समय आने पर।
इसे सभी फेसबुक, वाटसन गु्प पर शेयर जरूर करें।
धन्यवाद।
आप का
गाजी इमाम आला, प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates