Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

72825 भर्ती में ओल्ड ऐड अर्थात पुराने विज्ञापन , 12वें संशोधन और टेट मेरिट से चयन के लिए अग्रसर

72825 भर्ती में ओल्ड ऐड अर्थात पुराने विज्ञापन , 12वें संशोधन और टेट मेरिट से चयन के लिए और केवल और केवल 72825 भर्ती को टेट मेरिट से कराने के लिए आगे आने वाले साथियों का स्वागत है ,,,
अगर आप 72825 भर्ती को टेट मेरिट से कराने के लिए अपने अधिवक्ता hire कर रहे हैं तो हम आपके साथ हैं ,,,
इसके अतिरिक्त चयनित कोई नेता अन्य कोई बात करता है , तो वो घर बैठे , क्योंकि उसकी नेतागिरी ख़त्म होने को है ,,,
4 जनवरी 2012 को शुरू हुई लड़ाई में हम सबके लक्ष्य एक थे ,,,, जब तक मामला हाई कोर्ट में था ,,,, हमारी एका देखते ही बनती थी ,,,, समय के साथ मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा ,,, पैसा और नेतागिरी में लोगों का ईमान बिक गया ,,, खूब जमके लूट हुई ,,,
अब अंतिम निर्णय आने को है ,,, आशा है कि साथी अपने भविष्य को देखते हुए एक होंगे ,,, एक होने का मतलब एक साथ , एक समूह में होना नहीं ,,, बल्कि एक लक्ष्य के साथ आगे बढ़ने से है ,,,,
तीन अलग अलग समूह अगर टेट मेरिट की सुरक्षा के लिए 2-2 अधिवक्ता करते हैं , तो 6 अधिवक्ता न्यायालय में हमारे साथ खड़े होंगे ,,,
चूँकि अलग अलग समूहों द्वारा पूर्व में धोखे मिले हैं ,, अतः साथ रहकर मात्र 2 अधिवक्ता खड़ा करना कतई श्रेयष्कर नहीं है ,,
जो ज्यादा लालची है , उनको बता दूं कि मेरे एक अनुमान के मुताबिक अगर आप 30 वर्ष तक लगातार विभाग में सेवा करते हैं , तो सेवानिवृत्ति पर आपकी आय लगभग 9.5 लाख रुपये प्रतिमाह होगी ,,,
अतः भविष्य पर ध्यान रखें ,, वर्तमान की चवन्नी छाप मानसिकता से उबरें ,,, आपका भविष्य अनमोल है ,,,
मेरी किसी बात से किसी चयनित साथी को कष्ट हुआ हो ,,, तो क्षमा चाहूंगा ,,,
अपनी स्पष्ट सोच और अब तक वित्तीय मामलों में पारदर्शिता के कारण हम अनिल कुंडू , निर्भय सिंह समूह के साथ हैं ,,, जो लगातार केवल 72825 की बात करते रहे हैं और उस पर ही उनका फोकस है ,,,
आशा करता हूँ कि अन्य समूह भी हमारा साथ देंगे और 72825 की ही बात करेंगे ,,, अगर वो ऐसा करते हैं ,, तो हम उन सभी समूहों के साथ हैं ,,,
याद रखे हम अलग नहीं हैं ,,, अलग होते , तो आज जीत की राह पर नहीं होते ,,, कुछ साथी रास्ता भटक गए थे ,,, आशा है कि अंतिम सुनवाई में सभी साथी साथ होंगे ,,, और एक लक्ष्य की ओर ही अग्रसर होंगे ,,,
धन्यवाद ,,,
सत्यमेव जयते ,,,
जय हो ,,,
------------ अनुराग सिंह (अध्यक्ष - यू पी टी ई टी उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ )
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates