Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आगामी 22 feb का दिन निर्णायक साबित होगा : 72825 selected teachers group

सभी साथियों को शुभसंध्या, साथियों उत्तर प्रदेश की दो बड़ी पार्टियों के चुनावी घोषणा पत्र आ चुके है।सत्तारूढ़ पार्टी से कोई उम्मीद ही नही थी,आज जब एक राष्ट्रीय पार्टी का घोषणा पत्र आया तो हमारे टेट मेरिट समर्थक
साथियों के ही नही पूरे राष्ट्र में विभिन्न पदों पर होने नियुक्तियों की प्रक्रिया को साफ़,सुथरे तरीके से पूर्ण होने के उम्मीद पाले प्रतियोगीं छात्रों के विश्वास पर कुठाराघात हो गया।
साथियों बात हम केवल अपनी ही करेंगे,क्योंकि उत्तर प्रदेश की तीनों महत्वपूर्ण पार्टियों ने अपना अपना रंग दिखा दिया। बेसिक विभाग में बिना किसी नियम,क़ानून के अवैध रूप से हुई नियुक्तयो को हाई कोर्ट द्वारा बाहर करने के बावजूद सुप्रीम कोर्ट में उन्हें बचाने के लिए ये पार्टिया अब और बेहतर प्रयास करेंगी।आज एक पार्टी ने तीन महीने में अवैध रूप से हुई नियुक्तियों की समस्या को खत्म करने का घोषणा पत्र जारी किया है,उससे साफ है कि अब हम सबके (22 feb) खिलाफ केंद्र सरकार भी पैरवी करेंगी।इसके लिए हो सकता है केंद्र सरकार आर0टी0ई0 एक्ट को भी कमजोर करने की कोशिश करे,जिस एक्ट के मजबूत होने से हम आज बेसिक विभाग में नियुक्त है,और हमारे लाखों साथी नियुक्ति की आस संजोये है।
दोस्तों अब कोर्ट में rte एक्ट के विरोध में ( अवैध रूप से हुई नियुक्तियों की 3 महीने में समस्या समाधान करने लिए) भारत सरकार के महाधिवक्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी भी दीपक मिश्रा सर के कोर्ट में हमारे खिलाफ खड़े होंगे।जिनके बारे में कहा जाता है कि वो केस जीतने के लिए फेफड़ा निकाल के रख देते है( हॉलांकि वो 25 मार्च को दत्तू सर के कोर्ट में हमारे खिलाफ up गवर्नमेंट की खड़े हुए और मुंह की खा चुके है,लेकिन अब हमें नही भूलना होगा की hrd मिनिस्ट्री अब उनके इशारे पर काम करेगी)।
साथियो मत भूलिए आज हमारी 72825 की नियुक्ति हो या याची के रूप में जॉब पाये साथी या कतार में खड़े साथी,सबको कोर्ट द्वारा ही मिला है।आगामी 22 feb का दिन निर्णायक साबित होगा।लेकिन इसके लिए हमें प्रयास अभी से करने होंगे।
दोस्तों (72825 से नियुक्त मित्र) अपने संघर्ष के दिनों को याद करके एक बार फिर आगे आइये।बी0आर0 सी0 स्तर पर मीटिंग रखिये,यदि संभव न हो nprc स्तर पर मीटिंग रख कर सबको एकजुट करने का प्रयास करिये।22 feb के importance को सबको बताइये,और उन्हें सहयोग के लिए प्रेरित करिये।
उम्मीद और विश्वास कीजिये जल्द ही सभी गुट टेट की अस्मिता बचाने को एक साथ होंगे।
धन्यवाद
राकेश यादव
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates