सातवें वेतनमान के अनुसार मिले शिक्षकों का वेतन

रामपुर : प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के सदस्यों ने शिक्षकों का वेतन सातवें वेतनमान के अनुसार जारी करने की मांग की है।
इसको लेकर उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को पत्र भेजा है। शिक्षकों का कहना है कि शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को जनवरी माह का वेतन सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार किया जाना था, लेकिन विभाग की लापरवाही की वजह से शिक्षकों को छठे वेतनमान के अनुसार की भुगतान करने की तैयारी की जा रही है। इससे शिक्षकों को आर्थिक क्षति होगी। कहा कि विभाग की ओर से शेष धनराशि का भुगतान आगामी वर्ष में एरियर के रूप में दिया जाएगा, तो शिक्षकों का आयकर भी बढ़ जाएगा। उन्होंने शिक्षकों का वेतन सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप एवं शेष एरियर का 50 फीसद भुगतान कराने की मांग की है। पत्र पर प्रदेश उपाध्यक्ष अजहर अहमद, असद सईद खां, मोहम्मद खतीब, विकास गुप्ता, शारिक जावेद खां, सौरभ गुप्ता, सलीम अहमद, रहमत अली, आलिया, नाजिश आदि के हस्ताक्षर हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines