Advertisement

Breaking : BJP को शिक्षा मित्रों का पक्ष लेना पड़ सकता है भारी, लाखों B Ed बेरोजगार परिवार सहित कर सकते हैं BSP के पक्ष में मतदान

BJP को शिक्षा मित्रों का पक्ष लेना पड़ सकता है भारी, लाखों B Ed बेरोजगार  परिवार सहित कर सकते हैं BSP के पक्ष में मतदान -
ये सब B Ed + TET पास गुट की और से हाई कोर्ट , सुप्रीम कोर्ट में जीत हासिल करने वाले टेट अध्यक्ष गणेश दीक्षित की पोस्ट और उस पर आये कमेन्ट से झलक रहा है ,

ये B ED , TET बेरोजगार सपा से खासी नाराजगी रखे हैं, क्योंकि शिक्षा मित्रों का समायोजन तो किया लेकिन लाखों  B Ed TET पास अब भी बेरोजगार पड़े हैं, और अब इनको ऐसा पता चल रहा है कि BJP भी शिक्षा मित्रों के साथ है

हालाँकि इन्ही अधिकांश लोगों द्वारा नरेंद्र मोदी जी के कार्यों की प्रसंशा की जाती रही है,
लेकिन यह मुद्दा बेहद पेचीदा है, और  लाखों बेरोजगारों से जुड़ा है, उस पर BJP इस तरह के बयान देगी, तो उनको पीड़ा तो होगी ही जबकि वो विधिक रूप से सही हों।
ऐसे हल की तलाश होनी चाहिए की बगैर किसी का नुकसान हुए सभी का योग्यता अनुरूप भला हो ।
खाली पड़े पद पूरी तरह से भरे जाएँ, रोजगार के नए अवसर जुटाये जाएँ।
शिक्षा को बेहतर किया जाए
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news