latest updates

latest updates

याची नेता लोग अब तत्काल मिले मुख्यमंत्री जी से

अब तत्काल मिले मुख्यमंत्री जी से याची नेता लोग,अखिलेश को सिम्बल मिल चुका है और झगड़ा भी खत्म हो गया है और उम्मीद के मुताबिक आज उनके पार्टी का मेनिफेस्टो जारी होगा उसमे हमें ही फायदा होगा,नेता
जी लोग चाहे कोई भी हो तुरंत जुगाड़ सौर्स चाहे कैसेभी तुरंत पार्टी कार्यालय से लेकर मुख्यमंत्री जी से मिले और अपना दर्द सुनाये और उनके अधिकारियो की कार्य भी बताये।अगर अब नहीं मिल पाए तो हमारी नियुक्ति का डंका पीटने वाले नेता जी लोग हम कुछ भी नहीं कर पाएंगे और बचे गा सिर्फ लंबी पोस्ट और दान पेटिका।धन्यवाद आज कुछ करे शाम तक शायद कुछ हो जाय सरकार को तो एक हफ्ता का समय दे दिया तो धरना की डेट पर भी विचार तुरंत करे।नहीं तो अब ऐसी याची एकता नहीं मिलेगी।कही ऐसा न हो जाय की सब विखंडित हो जाय और आप सब हाथ पर हाथ रखे रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates