टीजीटी 2011 शारीरिक शिक्षा परीक्षा, 13 प्रश्नों के जवाब पर आपत्ति

टीजीटी 2011 शारीरिक शिक्षा परीक्षा 1चयन बोर्ड ने इसकी लिखित परीक्षा बीते 17 जून, 2016 को प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर कराई थी। इसमें पदों की संख्या 54 है और उसके लिए 18205 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। बीते 31 जनवरी को इसकी उत्तरकुंजी जारी हुई है और छह फरवरी तक आपत्तियां मांगी गई हैं।
13 प्रश्नों के जवाब पर आपत्ति
शारीरिक शिक्षा विषय के 13 प्रश्नों पर परीक्षार्थी आपत्ति कर रहे हैं। इसमें बुकलेट ‘सी’ सीरीज का प्रश्न संख्या एक, 29, 30, 45, 55, 60, 61, 74, 75, 92, 103, 104, 114 का जवाब सही नहीं माना जा रहा है। चयन बोर्ड ने इसके लिए विशेषज्ञों की टीम गठित की है। उसकी राय लेकर जवाब दिया जाएगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines