......तो मैं दावा करता हूँ हम सभी टेट 2011 उत्तीर्ण याची तीन माह के अंदर प्राथमिक विद्यालय में होंगे

अचयनित याची साथियों अब हमें प्राथमिक विद्यालय में नौकरी करके ही दम लेना है।मित्रों एक सुझाव आपके समक्ष रखना चाहता हूँ।हम लोग अब तीन ग्रुप बनाकर कार्य करें।
ग्रुप-1-इस ग्रुप में मयंक तिवारी,हिमांशु राणा, अजय ठाकुर,मनोज मौर्या,दुर्गेश प्रताप सिंह,जीतेन्द्र सिंह सेंगर,अखिलेन्द्र तिवारी,आशीष सिंह,प्रवीण श्रीवास्तव,रवि शुक्ल,एस के पाठक,योगेंद्र यादव ,डॉ एम पी सिंह,एवं अन्य याची मेकर,सभी गिले शिकवे भुलाकर मिलकर एक टॉप मोस्ट अधिवक्ता हायर करके शीघ्र तारीख लगवाएं।तथा माननीय सुप्रीम कोर्ट में जोरदार पैरवी करें क्योंकि पैसा इन्ही लोगों के पास है।दूसरे लोग चाह कर भी कुछ नहीं कर पाएंगे।इस लिए कोर्ट का काम भरोषा करके इन्ही लोगों पर छोड़ देते हैं।ग्रुप-2-आदरणीय बहन सीमा रानी जी,रविंद्र दादरी जी,राहुल गुप्ता जी एवं अन्य आप लोग आगामी सरकार के गठन के तुरंत बाद माननीय मुख्यमंत्री जी जो भी हो उनसे मिलकर जैसा कि कोर्ट ने हमें 839 के पैरामीटर में रखते हुए तीन बार आदेश किया है वही आदेश दिखाते हुए शासनादेश निकलवाने का पूर्ण मनोयोग से प्रयास करें।ग्रुप-3-राजीव तिवारी जी के नेतृत्व में लगातार इलाहाबाद निदेशालय में अनवरत धरना करें।शेष सभी याची जो इलाहाबाद के निकट के हो राजीव तिवारी जी के साथ धरना करें।जो लखनऊ के निकट हों रविंद्र दादरी जी का साथ दें।यदि ये प्रक्रिया अमल में लायी जाये तो मैं दावा करता हूँ हम सभी टेट 2011 उत्तीर्ण याची तीन माह के अंदर प्राथमिक विद्यालय में होंगे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines