जैसाकि आप सभी अवगत हैं कि आज हम और हमारा भविष्य ऐसे One Way पर आ गया है जहाँ सिर्फ आगे बढ़ने का ही मार्ग है अर्थात हम रिवर्स नहीं जा सकते हैं।
आगामी 22 फरवरी 72825 परिवारों की दिशा एवम दशा तय करेगी ।अतः हम सभी को सजग रहकर अपने उज्ज्वल भविष्य के लिये किसी न किसी टीम को सहयोग करना ही होगा।
आपको जो भी टीम उचित लगे (जो आपके हितों की रक्षा में तत्पर हो)आप उसे सहयोग करें, लेकिन सहयोग अवश्य करें।
■■■आप हमें सहयोग क्यों करें???
1-हम सिर्फ 72825 में चयनित लोगों से ही सहयोग लेते हैं।
2-हम सिर्फ 72825 में चयनित लोगों का ही पक्ष माननीय सर्वोच्च न्यायालय में अपने अधिवक्ता के माध्यम से रखते हैं।
3-हमारे अचयनित भाई अपना पक्ष न्यायालय में रखने में सक्षम/योग्य हैं और हमारी टीम याची व्यवसाय में शामिल नहीं रही है और न ही उनसे किसी प्रकार का सहयोग लिया गया है।अतः हम अचयनित भाइयों के दायित्व से पूर्णतयः मुक्त हैं।
4-हमें सिर्फ 72825 से मतलब है। इससे इतर यथा- BTC, विज्ञान- गणित एवम उर्दू BTC से कोई मतलब नहीं है। हमें सिर्फ अपना घर बचाना है।
5-हमने हर बार अपने वादे के मुताबिक कोर्ट रूम में अपने अधिवक्ता को सशरीर , भौतिक रूप से भेजा है। यदि आप सभी का स्नेह और सहयोग मिलता रहा तो निश्चित ही हम 22 फरवरी को अपने वकीलों के बेस्ट पैनल के साथ माननीय सर्वोच्च न्यायालय में भौतिक रूप से उपस्थित होंगे।
पूर्णेश शुक्ल(महाकाल)
सहायक अध्यापक
बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
आगामी 22 फरवरी 72825 परिवारों की दिशा एवम दशा तय करेगी ।अतः हम सभी को सजग रहकर अपने उज्ज्वल भविष्य के लिये किसी न किसी टीम को सहयोग करना ही होगा।
आपको जो भी टीम उचित लगे (जो आपके हितों की रक्षा में तत्पर हो)आप उसे सहयोग करें, लेकिन सहयोग अवश्य करें।
■■■आप हमें सहयोग क्यों करें???
1-हम सिर्फ 72825 में चयनित लोगों से ही सहयोग लेते हैं।
2-हम सिर्फ 72825 में चयनित लोगों का ही पक्ष माननीय सर्वोच्च न्यायालय में अपने अधिवक्ता के माध्यम से रखते हैं।
3-हमारे अचयनित भाई अपना पक्ष न्यायालय में रखने में सक्षम/योग्य हैं और हमारी टीम याची व्यवसाय में शामिल नहीं रही है और न ही उनसे किसी प्रकार का सहयोग लिया गया है।अतः हम अचयनित भाइयों के दायित्व से पूर्णतयः मुक्त हैं।
4-हमें सिर्फ 72825 से मतलब है। इससे इतर यथा- BTC, विज्ञान- गणित एवम उर्दू BTC से कोई मतलब नहीं है। हमें सिर्फ अपना घर बचाना है।
5-हमने हर बार अपने वादे के मुताबिक कोर्ट रूम में अपने अधिवक्ता को सशरीर , भौतिक रूप से भेजा है। यदि आप सभी का स्नेह और सहयोग मिलता रहा तो निश्चित ही हम 22 फरवरी को अपने वकीलों के बेस्ट पैनल के साथ माननीय सर्वोच्च न्यायालय में भौतिक रूप से उपस्थित होंगे।
पूर्णेश शुक्ल(महाकाल)
सहायक अध्यापक
बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments