Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अकादमिक भर्ती सुनवाई विशेष: सभी शिक्षक भर्तियां एक साथ बंच, कल का निर्णय आगे होने वाली शिक्षक भर्तियों के लिए बनेगा नजीर

अकादमिक भर्ती सुनवाई विशेष : जिस तरह से 22 फरवरी 2017 की सुनवाई में सभी तरह की शिक्षक भर्ती के एक साथ बंच किये गये हैं, और सुनवाई के बाद जो अंतिम निर्णय होगा वो पूरे देश के लिये भविष्य में की जाने वाली शिक्षक भर्तियों के लिये एक आदर्श नियम स्थापित होगा।
इसके आलावा उत्तर प्रदेश मे़ ही शिक्षक भर्तियों को अनेक संशोधनों से करने के कारण अब तक की हुई भर्तियों पर खतरा कम ही प्रतीत होता है सिवाय शिक्षामित्रों के समायोजन के।
*शिक्षामित्र केस जहां उच्च न्यायालय की बृहद पीठ से अवैध घोषित रिये जा चुके हैं, वहीं एनसीटीई को भी इन्हैं वैध करने में पसीने छूट रहे हैं।*

और यदि 72,825 की बात की जाये तो शायद ही कोई खतरा हो क्योंकि पूरी की पूरी भर्ती माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार हुयी है तो शायद ही इस पर आँच आये कुछ।।।

*वहीं, जूनियर समेत समस्त बीटीसी की पूर्ण अकादमिक भर्तियों पर संश्य बरकरार है, क्योंकि इसने अभी-अभी अदालत का मुंह पहली बार देखा है और अल्ट्रावायरस संशोधन पर भी हुईं हैं।*

*अब बात आती है याचियों की, तो तो सुप्रीम कोर्ट में सरकार द्वारा लगभग चार लाख पद प्रदेश में रिक्त बताये गये हैं, और शिक्षामित्रो पर गाज गिरते ही सीधे 1.37 लाख पदों पर समायोजन के लिये सिर्फ और सिर्फ योग्य अभ्यर्थी समस्त बी०टी०सी0 + टीईटी पास ही योग्य है ये बात NCTE भी कह चुकी है।।*

*अब बात करते हैं कि क्या संपूर्ण सुनवाई 22 फरवरी को ही हो जायेगी???*
*चूँकि मामला पुरे दिन के लिए लगा है तो किसी भी सम्भावना से इंकार तो नहीं किया जा सकता है।।*

*फिर भी अधिक संख्या में केस टेग होने कारण और बड़े-बड़े वकीलों की जिरह को देखते हुये केस कई तारीखों में ही निबट सकेगा,*

*बाकी याचियों के लिये कोई राहत भरी खबर 22 फरवरी को आने की संभावना है*

*क्यौंकि सर्वप्रथम कोर्ट में अबतक के अंतरिम आदेशों की प्रगति रिपोर्ट ही देखी जायेगी में याची हित ही शामिल हैः*

*बाकी भविष्य के गर्त में क्या छुपाया गया है।। ये आने वाला वक़्त ही बतायेगा।।*

*न्याय बड़ा निष्ठुर होता है।। काफी मामलों में देखा गया है Unexpected होते हुए।।।*

*शेष बाद में ...*

*आपसे सहयोग आपेक्षित है जितना हो सके जरूर करिये।।।* समर्थन किसी भी करें लक्ष्य सबका एक ही है।।।*

*आपका साथी*
*अंकुश त्रिपाठी*
*BTC 2012 जालौन*
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates