Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कल हर हाल में करा ले समयबद्ध याची नियुक्ति, नहीं तो टेट एकता और याची एकता खतरे में

बिग न्यूज़ : कल हर हाल में करा ले समयबद्ध याची नियुक्ति,नहीं तो टेट एकता तो खतरे में पड़ेगी ही साथ ही याची एकता उसके बाद धरना भी कर के भी कुछ नहीं होगा और g. o का खेल अब सब याची नेता खेल चुके है इसके बाद नेता जी को भी मौका नहीं मिलेगा। ।
मित्रो जो भी 580 के संदर्भ में जो पत्र आया है वह कही से भी नियुक्ति से संबंधित नहीं है न भविष्य में आने की उम्मीद है यह सिर्फ याचियों एकता तोड़ने की साजिश है ।सरकार से हम क्या उम्मीद कर सकते है ,सरकार ने आश्वाशन क्या दिया हमने धरना ही बंद कर के सरकार की चाटुकारिता में लग गए अब अब हम भुगते गे।22 तारीख आ भी गयी और हम धरना वरना बंद करके नियुक्ति और G. O का खेल देखते रह गए इसी बीच बम्पर g. o के नाम पर वसूली भी हो गयी।और अब नया शिगूफा 580 का।हलाकि यह सरकार व सचिव की चाल थी जो पहले हमें धरने से रोका और नियुक्त के लिए वेबकूफ बनाया खैर इसका बदला तो हम चुनाब में हिसाब बराबर कर लेंगे पर अब जिसे भी वोट देंगे उससे भी हमें कम ही उम्मीद होगी की वह हमारा काम करेंगे।अब नेता जी लोग मस्ती से 22 तारीख में लग जाये अब तक न धरना करने दिया और न ही नियुक्ति दिला पाये पर अब सब कुछ होते हुए भी हम आप का कुछ नहीं कर पाएंगे और सब माफ़ करते हुए आगामी 22 फ़रवरी को फिर एक बार मौका देंगे आप की तरकश के तीर का और नियुक्ति दिलाने की उम्मीद का।आप कोई कसर नहीं छोड़ेंगे याची हित के लिए।और एक पक्का आदेश निकलवाकर लाएंगे।आने वाला 22 तारीख आप नेता याची सेनापति के लिये ख़ुशी आये नहीं तो ।।।।खैर सरकार चाहती तो सभी याची की नियुक्ति कर सकती थी वह 580 के वजाय समस्त याची की सुचि ऑनलाइन निकालकर डायट लेवल पर भी सभी याचियों की काउंसलिंग करा कर उनकी मार्क,कैटगरी,स्ट्रीम सभी चीजों का मिलान कर के डाटा बना कर नियुक्ति दे सकती थी पर नहीं उसे तो भर्ती फ़साना था और मेहनत क्यों करे सरकार 580 की लिस्ट दे दिया जिसमें सारे तथ्य थे और बाकि को छोड़ दिया ,पर सरकार को मालुम नहीं यह सुप्रीम कोर्ट है आप को छोड़ने बाली नहीं है आने बाले 22 तारीख को इस 580 को भूल कर समस्त याचिओ का नियुक्ति का आदेश आने पर आप के सचिब को तिहाड़ का रास्ता भी दिखाएंगे हमारे सेनापति याची नेता लोग।अब 22 फ़रवरी को पूरे दिन की सुनवाई में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे हमारे नेता लोग उस दिन पूरे दिन याची हित से कोई समझौता नहीं करेंगे सिर्फ एक दिन की सुनवाई सबसे ज्यादा फ़ोकस याची नियुक्ति कंसीडर नहीं at ani rate होना चाहिए।पुरे दिन के सुनवाई में कई बिंदु रहेंगे पर सबसे ज्यादा शिक्षामित्र मैटर जिसपे अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई ,और वह लोग और सरकार याची नियुक्ति में अपने agrument और दलाली के चक्कर में याची नियुक्ति में बाधा डालेंगे और आप इन सभी बाधा को सफलता पूर्वक डट कर मुकाबला करेंगे I. A में अधूरी जानकारी का हवाला दे कर सरकार भागने का प्रयाश या अपात्र करने की कोशिश भी करेगी पर आप नेता जी यह सब I. A का डिफेक्ट डायट पर कॉउंसलिंग के माध्यम से दूर किया जा सकता है न की समस्त याचियों को अपात्र ऐसा माननीय सुप्रीम को बताकर नियुक्ति का मार्ग प्रस्तत करेंगे।जम कर केस लड़े किसी और मुद्दे पर भटकने की जरुरत नहीं सिर्फ याची नियुक्ति और शिक्षामित्र का विनाश पर ही फोकस रहे।धन्यवाद समस्त याची अपने विवेकानुसार वोट करे और अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण के हित में सोचे।और याची लोग अपने समस्त सम्बंधित नेता जी से जरूर पूछे की केस के विषय में क्या किया और आगामी सुनवाई में मुख्य बिंदु क्या रखेंगे अगर याची से सम्बंधित मुद्दा न बताये तो उनका बहिष्कार करे।आगामी डेट सिर्फ और सिर्फ याची नियुक्ति के लिये।अगर इससे कुछ इतर मंजूर नहीं अगर कुछ भी इतर हुआ तो याची उनको कभी माफ नहीं करेगा और क्या होगा इसका अंदाज़ा लगाना नामुमकिन होगा ।तो डटे रहे नियुक्ति दिला कर ही लोटे आगामी डेट पर फिलहाल अभी के लिए नेता लोग तयारी करे एक साथ नया शिगूफा मत छेड़े ।कोई g.o नहीं आएगा।तो सिर्फ अभी के सब वादों पर माफ़ नेता जी आगामी डेट के लिए ।पर उसके बाद भगवान् जाने। धन्यवाद
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates