latest updates

latest updates

शिक्षिकाओं को नवम्बर से वेतन नहीं, घेराव

माध्यमिक शिक्षा निदेशक पर नारी शिक्षा निकेतन गर्ल्स इंटर कॉलेज की शिक्षिकाओं के उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधक के प्रभाव में शिक्षिकाओं को परेशान किया जा रहा है।
उन्होंने साफ किया है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न होने की स्थिति में संगठन आंदोलन करेगा।
संगठन के प्रदेश मंत्री डॉ.आरपी मिश्र ने बताया कि कॉलेज प्रबन्धक ने स्कूल की वरिष्ठ शिक्षिकाओं राजकुमारी एवं सुषमा सिंह के चयन वेतनमान प्रकरण कई माह तक जिला विद्यालय निरीक्षक को नहीं भेजा। संगठन के अनुरोध पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने नियमानुसार विद्यालय प्रधानाचार्य से प्रकरण मंगवाकर उनकी स्वीकृत कर दी और चयन वेतनमान के भुगतान हेतु प्रबन्धक को निर्देशित किया। लेकिन, प्रबन्धक ने जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेशों का अनुपालन नहीं किया गया । शिक्षा निदेशक भी प्रबंधन का साथ दे रहे हैं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates