BTC-15 बैच की परीक्षा 18 से 20 अप्रैल तक

बीटीसी-15 बैच के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 18 से 20 अप्रैल तक होगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी सुत्ता सिंह ने परीक्षा कार्यक्रम मंगलवार को जारी कर दिया। 18 से 20 अप्रैल तक ही 2014 बैच के प्रथम सेमेस्टर के अवशेष व अनुत्तीर्ण प्रशिक्षुओं की परीक्षा भी कराई जाएगी।
बीटीसी-14 द्वितीय सेमेस्टर के अवशेष व अनुत्तीर्ण प्रशिक्षुओं की परीक्षा 21 से 24 अप्रैल तक और बीटीसी-14 बैच तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 25 से 27 अप्रैल तक होगी। वहीं दूसरी ओर डीपीएड में प्रवेश के लिए जो चयनित अभ्यर्थी 27 से 29 जनवरी तक शारीरिक दक्षता मापन परीक्षा नहीं दे सके थे उन्हें 16 व 17 मार्च को इसके लिए एक और अवसर दिया जाएगा। पुरुष अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता मापन व साक्षात्कार डॉ. भीमराव अम्बेडकर राज्य विद्यालयी क्रीड़ा संस्थान फैजाबाद जबकि महिला अभ्यर्थियों का राजकीय महिला शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय इलाहाबाद में होगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines