बीएसए विभाग में अनुदेशकों की नियुक्ति पर लगी रोक

बुलंदशहर: शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग में होने वाली सभी नियुक्तियों पर रोक लगा दी है। शासन की रोक के बाद जनपद में 600 अभ्यर्थियों के अरमानों पर पानी फिर गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जनपद में तत्काल रूप से रोक लगा दी है।
जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 600 अनुदेशकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही थी। शासन ने तत्काल रूप से सभी भर्तियों पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया है। शासन से आदेश आते ही बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भी नियुक्तियों पर रोक लगा दी है। नियुक्ति के लिए बीएसए कार्यालय में चक्कर काट रहे अभ्यर्थियों को मायूसी हाथ लगी है। भर्ती प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों में रोष भी है, लेकिन वह सार्वजनिक विरोध नहीं कर रहे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव ने आदेश जारी किया है। नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक के कारण बीएसए कार्यालय में भी भीड़ कम दिखाई दी। अधिकतर अभ्यर्थी तो अधिकारियों से सिफारिश लगवाने के लिए किसी न किसी को लेकर पहुंच रहे थे। शुक्रवार को बीएसए कार्यालय में अन्य दिनों की तरह भीड़ दिखाई नहीं दी। बेसिक शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र सक्सेना ने बताया कि शासन के आदेश पर सभी तरह की नियुक्तियों पर रोक लगा दी गई है। शासन का अग्रिम आदेश आने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines