TET 2011 प्रकरण में संजय मोहन को सजा किस बात की मिली?: शिक्षामित्र संगठन ने उठाया बड़ा सवालिया प्रश्न

संजय मोहन जी को सजा किस बात की मिली? यह भी एक  बहस का मुद्दा बना हुआ है. यदि संजय मोहन जी दोषी हैं तो TET 2011 भी उतना ही दोषी है क्या ? और यदि TET 2011 सही है तो उन्हें रिहा किया जाए। यदि वो दोषी हैं  तो 72825 की भर्ती कहाँ तक सही है.
जब संजय मोहन को टीईटी 2011 में धांधली कराने के कारण सजा हो चुकी है तो क्या यह सिद्ध हो चुका है कि टीईटी २०११ फर्जी है ? तो फर्जी टीईटी पर भर्ती कैसे की जा रही है इसकी चर्चा की जाये.
अब  शिक्षामित्र संगठन इस बात को सुप्रीमकोर्ट कोर्ट के समक्ष रखेंगे.
संगठन का यह भी कहना है कि कोर्ट में ७ को सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा .

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines