Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

यदि आप याची बने है तो आपका कोई कुछ नहीँ बिगाड़ सकता : Uptet Group By Mayank Tiwari

महादेव आपकी सब की मनोकामना पूर्ण करें...,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, अचयनित मित्रों अब भी समय है की आप तथाकथित याचीमेकर्स नेताओ की चाटुकारिता से बाहर आ जाये ,यदि आप याची बने है तो आपका कोई कुछ नहीँ बिगाड़ सकता नहीँ बने है तो अच्छा काम किये है ,,,,
दूसरी बात ये है की अचयनितो को क्यों अब अलग हो जाना चाहिये चयनित भेडिवो से ??पर इसके पहले ये बात जानना ज़रूरी है की याची लाभ का भविष्य सिर्फ आपके टेट नेता नहीँ बल्की कुछ तथाकथित सुप्रीम कोर्ट के वकील ही तय करते है कुछ नेता इनके मोहरे भर है ,और इन वकीलों की निगाह तो जितने टेट पास है सबको याची बनाकर पैसा कमाने की थी क्योंकि इन्हीं में से एक वकील के पास( एक अन्य सरकारी वकील की कृपा से ) पूरे टेट 2011 पास लोगों की लिस्ट थी ।जब 60,000 के आस पास याची बन गये थे तो इनकी नज़र बाकी अन्य याचीवो पर थी ,यदि दीपक जी रोक न लगाये होते तो आज़ भी ये वकील याची बना रहे होते ,और आम याची कुछ न कर पाता इन सब बातों के पुख्ता प्रमाण है ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, यदि अचयनित याची लाभ चाहते है तो सबसे पहले सब मिलकर फ्रेश वकील करे और वकालतनामा पर रियल साइन करे इस वकालतनामा पर कम से कम तीन हजार हो जाये ताकि सम्बन्धितAOR पर दबाव बनाकर NOC ले ले ।उसके बाद किस slp या किस प्रेयर पर खड़ा होना है इसकी जवाबदेही मेरी है ।यदि अचयनित अलग नहीँ हुए तो दीपक जी चाह के भी जल्द फैसला न कर पायेंगे ।72825,839, शिक्षा मित्र ,का पर्सनल इंट्रेस्ट एक ही है समय पर समय लेना ,डेट पर डेट लेना जबकि याची लाभ का एक ही सहारा है वो ये है की हियरिंग हो ,,,,यदि हर जिले से 10 लोग भी आके लीड कर जाये और हमारे साथ आ के खड़ा हो जाये फ़िर हम सब देख लेंगे पूरे नेक्सस को ।।।।।मै खुद आज़ से एक साल पहले याची बना ,एक महीने बाद इलाहबाद हाइकोर्ट के वकील खरे जी की सलाह पर दो वकील ले गया( टीम अमेठी के सहयोग से) आप सब ऑर्डर में नाम देख सकते है दोनों लायर राकेश त्रिपाठी जी और रजत शर्मा का ,,,जब ये दोनों मेरे वकील हुए तो कुछ वकीलों ने इनका कोर्ट में जाने का विरोध किया ,सवाल उठता है क्यों किया था वकीलों का विरोध? यदि आप सब भी यही करेगे तो आपका विरोध होगा ,रुकावट आयेगी कारण जब आपको पता चलेगा तो आपकी आँखे बाहर आ जायेगी ,आप यकीन माने हर बात नहीँ बतायी जा सकती सिवाय इसके की अचयनित स्वयं आगे आये और जो आपकी ia no काटने की बात करता हो ,पैसा न देने पर ,,,आप सीधा FIR कराये और उसकी एक प्रति हमें दे दे फ़िर देखिये ?????????????????????आम याची को न फटी में रहना चाहिये न गफलत में रहना चाहिये बल्की काबलीयत के साथ फाड के रख देना चाहिये कोई भी रुकावट को ।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।dr santosh tiwari 7084080248
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts