शिक्षक भर्तियों के सम्बन्ध में आज जो लेटर जारी हुआ उसका विश्लेषण: एक लेटर क्या जारी हुआ और समस्त सोशल मीडिया में उमड़ पड़ा तूफान सा

आज बेसिक शिक्षा अधिकारी के लिए एक लेटर जारी हुआ और समस्त सोशल मीडिया में तूफान सा उमड़ पड़ा और इस लेटर को कुछ लोगों द्वारा अपनी विजय के रूप में दिखाने की कोशिशें जारी हैं,जबकि सच्चाई क्या है इसे हम कुछ बिंदुओं से समझेंगें
●लोकसेवा आयोग(UPPSC) की शिकायत की गयी लेकिन ये दिलचस्प रहा की माध्यमिक की भर्ती में किसी तरह की शिकायत नही की लेकिन तब भी माध्यमिक की भर्तियाँ रोक दी गयी,

इससे स्पष्ट है कि प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में रोक प्रशासन ने स्वतः लागू की है न कि कोई TET वालो के कहने पर
●यदि आप लेटर को ध्यान से पढ़ेंगे तो पायेंगे कि इसमें *समस्त गतिमान* भर्तियों को रोकने की बात की गयी है न कि विशेष रूप से 'सिर्फ 12460'
●72825 तदर्थ नियुक्ति,गणित विज्ञान नियुक्ति,12460 भर्ती और साथ में 4000 उर्दू भर्ती, इन सभी प्रक्रियाओं पर रोक लगाई गई है न कि स्पेशल 12460 पर, इसलिए इस लेटर को सिर्फ 12460 या उसके किसी चयन के आधार से जोड़कर देखना आपकी ग्लतफहमी को दर्शाता है।
●ये ध्यान रखिए कि भर्ती प्रक्रियाओं को रोका जाना,नवीन सरकार का एक ऐसा स्टेप है जो आगे जाकर पुनः आगे बढ़ेगा इसलिए घबराएं न, पुनः भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी
●आप सब एक साथ आइए और अपने हक की आवाज उठाइये

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Breaking News This week