Advertisement

VIDEO : क्या कहती है प्रदेश की लडकियां एंटी रोमियो स्क्वाड की सर्जिकल स्ट्राइक पर देखे

यूपी में मनचलों पर एंटी रोमियो स्क्वाड की सर्जिकल स्ट्राइक :-
एंटी रोमियों स्क्वाड टीम प्रभारी उषा तोमर हर हाल में मनचलों को सबक सिखाने की कसम खा ली हैं। इसी क्रम में वह अपनी पूरी टीम के साथ स्कूल, कॉलेज के बाहर और बाजार जहां पर भी महिलाओं की आवाजाही ज्यादा होती है।
साथ ही कोचिंग सेंटरों के बाहर सादी वर्दी में अपनी टीम के साथ रोज घूमती रहती हैं।सरकार की इस मुहिम को कामयाब बनाने के लिए शनिवार को उषा तोमर ने दर्जनों लड़कों से पूछताछ कर उनका नाम और नंबर रजिस्टर में दर्ज करते हुए, उन्हें समझाया कि वह कहीं भी खड़े होकर न महिलाओं और युवतियों को तंग करें, न कोई तिपड़ी करें और न ही तेज गाड़ी से कॉलेज के बाहर चक्कर लगाए।
क्या कहती है प्रदेश की लडकियां इस सर्जिकल स्ट्राइक पर देखे :-
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news