Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

उच्च शिक्षा बेहतर बनाने को दूर होगी शिक्षकों की कमी, जल्द ही अहम फैसले लेगी सरकार

लखनऊ : योगी सरकार सूबे में उच्च शिक्षा की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए जल्द ही अहम फैसले कर सकती है। विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के साथ ही कुलपति का कार्यकाल पांच वर्ष किया जा सकता है।
गुरुवार देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल राम नाईक से मिलने राजभवन पहुंचे। लगभग एक घंटे राजभवन में रहे योगी से राज्यपाल ने उन तमाम मुद्दों पर विस्तार से बात की जिन्हें पूर्व की अखिलेश सरकार लटकाए रखी। राजभवन प्रवक्ता के मुताबिक राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से राज्य के विश्वविद्यालयों को उत्कृष्टता का केंद्र बनाने के लिए शिक्षको की कमी दूर करने, शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार तथा उच्च शिक्षा से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की। सूत्र बताते हैं कि राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को बताया कि तकरीबन 40 फीसद शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं जिन्हें भरने के लिए पूर्व की सपा सरकार ने पहल नहीं की। राज्यपाल ने शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने के लिए कुलपति का कार्यकाल बढ़ाकर पांच वर्ष किए जाने के संबंध में भी मुख्यमंत्री से चर्चा की।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts