SHIKSHAMITRA: सरकारी विद्यालयों में नियमित कार्य करें सभी शिक्षामित्र/ समायोजित शिक्षक, 26 अप्रैल को सरकार के साथ बातकर संगठन करेगा मजबूत पैरवी

देवरिया: संयुक्त समायोजिक शिक्षक एसोसिएशन की बैठक दानोपुर में हुई। प्रदेश उपाध्यक्ष रविप्रकाश यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामले की अगली सुनवाई 26 अप्रैल को होगी। समायोजित शिक्षक व शिक्षामित्र संगठन का सहयोग करते रहें ताकि आगे की पैरवी अच्छे ढंग से की जा सके।
विद्यालय में नियमित रूप से समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र कार्य करें। डोर-टू-डोर जाकर बच्चों का नामांकन कराएं, जिससे सर्व शिक्षा अभियान को सफल बनाया जा सके। प्रदेश सचिव राम योगेंद्र भारती ने कहा कि भाजपा ने संकल्प पत्र में शिक्षामित्रों की समस्या का समाधान तीन महीने में करने का वादा किया है। इसलिए शिक्षामित्र धैर्य से काम लें। जबतक अवशेष शिक्षामित्रों का समायोजन नहीं हो जाता, तबतक संगठन चैन से नहीं बैठेगा। जिलाध्यक्ष मनोज ¨सह चंदेल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी, शिक्षामित्रों का साथ हर विषम परिस्थिति में रहेगा। ब्लाक अध्यक्ष अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा व इमानदारी से करें। बैठक में आनंद प्रकाश यादव, संजय पांडेय, राजनाथ, रमेश यादव, जसवंत ¨सह, सुजीत ¨सह, सत्यप्रकाश तिवारी, बैजनाथ चौरसिया, नंदलाल, धर्मेंद्र यादव, बबलू आदि मौजूद रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines