जागरण संवाददाता, कानपुर : जींस व टीशर्ट पहनकर डिग्री कालेजों पर आने
में लगा बैन हटने पर गुरुजी फिर से एक कालेज गोइंग स्टूडेंट की तरह फैशन कर
सकेंगे।
डिग्री शिक्षकों के पहनावे पर इसी महीने लगाई गई पाबंदी उच्च शिक्षा विभाग ने हटा ली है। इस संबंध में विभाग ने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कार्यालय को एक पत्र लिखकर इसके आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में शालीन कपड़े पहनकर आने का जिक्र जरूर है लेकिन जींस टीशर्ट पर रोक की बात को हटा लिया गया है। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय समेत प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों से संबद्ध डिग्री कालेजों के शिक्षकों के विरोध के बाद यह फरमान वापस लिया गया है। नए आदेश से शिक्षकों को एक बार फिर से अपने मनमुताबिक कपड़े पहनने की आजादी मिल जाएगी। शिक्षकों की भावना को ध्यान में रखते हुए नया आदेश जारी किया गया है। वहीं दूसरी ओर डिग्री शिक्षकों के पान मसाला चबाने पर लगाया गया प्रतिबंध बरकरार है। शिक्षा अधिकारी डा. अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि डिग्री कालेजों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के आदेश पर कॉलेजों ने अमल शुरू कर दिया है। इसका उद्देश्य शिक्षक व कर्मचारियों के समय पर कालेज पहुंचने की मॉनीट¨रग करना है। विश्वविद्यालय से आठ सौ डिग्री कालेज संबद्ध हैं जिनमें दस लाख छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। विश्वविद्यालय कानपुर समेत 14 जिलों के डिग्री कालेजों को समेटे हुए हैं जिनमें हजारों शिक्षक हैं।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- शिक्षकों को उनके घर के निकट मिलेगी तैनाती: तबादलों में भ्र्ष्टाचार रोकने हेतु तैयार करवाया जा रहा सॉफ्टवेयर ,उप मुख्यमंत्री उ प्र सरकार पूरा खबर नीचे पढें
- सुप्रीम कोर्ट में नई बैंच केस CA4347-4375/2014 को सुनने हेतु पूरी तरह तैयार : मयंक तिवारी
- गाज़ी ने लगाया MHRD/ NCTE पर बड़ा आरोप - जानिए क्या कहा?
- अवशेष शिक्षामित्रों के लिए खुशखबरी जल्द......जितेंद्र शाही
- 26 अप्रैल : याची लाभ के लिये ज़रूरी योग्यता और RTE ACT , केस जल्द करेगे फाइनल : दीपक मिश्रा
डिग्री शिक्षकों के पहनावे पर इसी महीने लगाई गई पाबंदी उच्च शिक्षा विभाग ने हटा ली है। इस संबंध में विभाग ने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कार्यालय को एक पत्र लिखकर इसके आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में शालीन कपड़े पहनकर आने का जिक्र जरूर है लेकिन जींस टीशर्ट पर रोक की बात को हटा लिया गया है। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय समेत प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों से संबद्ध डिग्री कालेजों के शिक्षकों के विरोध के बाद यह फरमान वापस लिया गया है। नए आदेश से शिक्षकों को एक बार फिर से अपने मनमुताबिक कपड़े पहनने की आजादी मिल जाएगी। शिक्षकों की भावना को ध्यान में रखते हुए नया आदेश जारी किया गया है। वहीं दूसरी ओर डिग्री शिक्षकों के पान मसाला चबाने पर लगाया गया प्रतिबंध बरकरार है। शिक्षा अधिकारी डा. अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि डिग्री कालेजों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के आदेश पर कॉलेजों ने अमल शुरू कर दिया है। इसका उद्देश्य शिक्षक व कर्मचारियों के समय पर कालेज पहुंचने की मॉनीट¨रग करना है। विश्वविद्यालय से आठ सौ डिग्री कालेज संबद्ध हैं जिनमें दस लाख छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। विश्वविद्यालय कानपुर समेत 14 जिलों के डिग्री कालेजों को समेटे हुए हैं जिनमें हजारों शिक्षक हैं।
- शिक्षा मित्र एवं अनुदेशकों का मानदेय का ऑनलाइन भुगतान : पीएनबी में खाता खुलवाने के निर्देश जारी
- यदि शिक्षामित्र बच गए तो याची लाभ की स्थिति स्वतः समाप्त हो जायेगी : द्विवेदी विवेक
- 26 अप्रैल को 4347/2014 की मेरिट पर बहस , हियरिंग के लिए कुल 3 याचिकाकर्ता
- 90 / 105 के मुद्दे पर डाली याचिका को खारिज , लड़ने का असली मजा तब है जब ज़माना आपका दुश्मन हो जाए : हिमांशु राणा
- पहले 2011 में टीईटी पास आवेदकों की हो बहाली
- 26 अप्रैल सुनवाई : Breaking News : मयंक तिवारी , अरशद अली , द्विवेदी विवेक , राकेश यादव , हिमांशु राणा , गणेश शंकर दीक्षित , दुर्गेश प्रताप , गाजी इमाम आला
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines