शिक्षक भर्तियां शुरू कराने को अनशन

इलाहाबाद : प्रदेश भर के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक कालेजों में शिक्षकों की भर्ती ठप होने से अभ्यर्थी खासे नाराज हैं। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रतियोगी मोर्चा सोमवार से भर्ती शुरू कराने के लिए चयन बोर्ड के सामने क्रमिक अनशन शुरू करने जा रहा है।
अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान न दिया तो आमरण अनशन करेंगे। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र में इन दिनों भर्तियां ठप हैं। अभ्यर्थियों की मांग है कि चयन बोर्ड को बहाल किया जाए, स्नातक शिक्षक 2013 के लंबित छह विषयों के अंतिम परिणाम जारी हो, स्नातक शिक्षक 2013 के घोषित सभी विषयों के पैनल जल्द भेजा जाए।
प्रवक्ता व स्नातक शिक्षक 2011 की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी किया जाए। इसके अलावा 2016 की लिखित परीक्षा की तारीख घोषित हो। इन मांगों को लेकर सोमवार शाम चार बजे से चयन बोर्ड कार्यालय के सामने आंदोलन शुरू होगा। यहां मोर्चा संयोजक पीएन वर्मा, अभिषेक सिंह, विक्की खान, अतुल द्विवेदी, चंद्रेश द्विवेदी आदि मौजूद थे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines