अभी तो अटकी है पांचवें वेतनमान की फांस

लखनऊ : सातवीं वेतन समिति के अध्यक्ष जी.पटनायक ने कनिष्ठ वर्ग के प्राविधिक पदों के कर्मचारियों को वेतन विसंगति की समस्या से जल्द उबारने का आश्वासन दिया है।
मंगलवार को समस्या लेकर पटनायक के पास पहुंचे कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि विभिन्न विभागों में हजारों की संख्या में तैनात यह कर्मचारी अभी पांचवें वेतनमान की विसंगति का ही सामना कर रहे हैं। 1राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले पहुंचे इन कर्मचारियों की समस्या के बाबत परिषद महामंत्री अतुल मिश्र ने पटनायक को बताया कि चौथी वेतन समिति ने इन कर्मचारियों को पांच श्रेणियों में बांटा था, लेकिन पांचवीं वेतन समिति ने इन्हें चार और छठी वेतन समिति ने तीन श्रेणियों में समेट दिया, जिसका दुष्परिणाम वे अब तक ङोल रहे है। इन आइटीआइ डिप्लोमाधारक कर्मचारियों का वेतन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से भी कम है। वेतन समिति के अध्यक्ष ने इस विसंगति को लेकर जल्द ही बैठक बुलाने और कर्मचारियों के साथ अन्याय न होने देने का भरोसा दिलाया है। परिषद महामंत्री मिश्र ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत केजीएमयू व अन्य विशिष्ट संस्थानों के कर्मचारियों को अब तक सातवें वेतन आयोग का लाभ न मिलने की समस्या को भी पटनायक के सामने रखा, जिस पर उन्होंने जल्द निर्णय लेने की बात कही

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines