Breaking Posts

Top Post Ad

BTC 2016: बीटीसी में दो लाख सीटों पर होंगे दाखिले

 इलाहाबाद : बेसिक टीचर्स सर्टिफिकेट यानी बीटीसी के लिए सत्र 2016 के दाखिले के लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से तैयारी शुरू हो गई हैं। परीक्षा नियामक की ओर प्रस्ताव शासन को पहले ही भेजा जा चुका है। अब शासन की ओर से हरी झंडी मिलने का इंतजार है।
बीटीसी प्रशिक्षण में दाखिले के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी इंतजार में हैं, लेकिन बीटीसी में दाखिले की प्रक्रिया फिलहाल अटकी है। अब मई या जून माह में प्रक्रिया शुरू कराने की तैयारी है। बीटीसी प्रशिक्षण के लिए सूबे के सभी 64 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान यानी डायट में कुल साढ़े दस हजार सीटों पर दाखिले होने हैं, जबकि प्राइवेट बीटीसी कालेजों की बात करें तो इनकी संख्या में प्रदेश में तकरीबन 2595 है। जहां पर बीटीसी प्रशिक्षण के लिए सीटों की संख्या 1 लाख 81 हजार 750 है, इसमें अल्पसंख्यक समुदाय के बीटीसी कालेजों की संख्या भी शामिल है। अल्पसंख्यक बीटीसी कालेजों की संख्या 144 है, जहां पर 12 हजार एक सौ सीटें हैं, इनमें भी दाखिले की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डॉ. सुत्ता सिंह ने बताया कि शासन के आदेश का इंतजार है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook