बरेलीः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पूर्व सीएम अखिलेश
के चेहरे वाले लाखों बैगों को बांटने का आदेश दिया है। इन बैगों पर अखिलेश
की तस्वीर के साथ ही समाजवादी पार्टी का स्लोगन भी लिखा हुआ है।
आचार संहिता के चलते नहीं बांट पाए थे बैग
दरअसल जिले के दो हजार से ज्यादा प्राइमरी और प्राथमिक स्कूलों में जल्द बच्चों के पास अखिलेश के फोटो लगे बैग दिखाई देंगे। जानकारी के मुताबिक बरेली जिले में अखिलेश सरकार ने स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई बेहतर करने की बात कहकर करीब 35,000 बैग भेजे थे, लेकिन चुनाव के चलते ये बैग आचार संहिता के दायरे में आ गए। तब से ये बैग बेसिक शिक्षा विभाग के स्टोरों में धूल फांक रहे थे।
योगी सरकार के आदेश पर मिली मंजूरी
जिस पर उप शिक्षा निदेशक (प्राइमरी) अब्दुल मुबीन ने फ्री स्कूली बैग के संबंध में 23 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों (BSA) को पत्र लिख कर 'पिछले आदेशों का पालन करने और जरूरी ऐक्शन लेने' को कहा। पत्र में इस संबंध में BSA को फाइनैंशल और फिजिकल रिपोर्ट्स पेश करने का भी निर्देश दिया।
आपको बता दें कि बैग की कमी के चलते हजारों बच्चे परेशान हो रहे थे। बेसिक अधिकारी चंदना इकबाल ने बताया कि जल्द प्राइमरी और प्राथमिक स्कूलों में बैग बांटे जाएंगे, लेकिन इस घटना से एक बात फिर साबित होती है कि अखिलेश यूपी की राजनीति में किसी ना किसी रूप में दस्तक दे ही देते हैं।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- शिक्षकों को उनके घर के निकट मिलेगी तैनाती: तबादलों में भ्र्ष्टाचार रोकने हेतु तैयार करवाया जा रहा सॉफ्टवेयर ,उप मुख्यमंत्री उ प्र सरकार पूरा खबर नीचे पढें
- सुप्रीम कोर्ट में नई बैंच केस CA4347-4375/2014 को सुनने हेतु पूरी तरह तैयार : मयंक तिवारी
- गाज़ी ने लगाया MHRD/ NCTE पर बड़ा आरोप - जानिए क्या कहा?
- अवशेष शिक्षामित्रों के लिए खुशखबरी जल्द......जितेंद्र शाही
- 26 अप्रैल : याची लाभ के लिये ज़रूरी योग्यता और RTE ACT , केस जल्द करेगे फाइनल : दीपक मिश्रा
आचार संहिता के चलते नहीं बांट पाए थे बैग
दरअसल जिले के दो हजार से ज्यादा प्राइमरी और प्राथमिक स्कूलों में जल्द बच्चों के पास अखिलेश के फोटो लगे बैग दिखाई देंगे। जानकारी के मुताबिक बरेली जिले में अखिलेश सरकार ने स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई बेहतर करने की बात कहकर करीब 35,000 बैग भेजे थे, लेकिन चुनाव के चलते ये बैग आचार संहिता के दायरे में आ गए। तब से ये बैग बेसिक शिक्षा विभाग के स्टोरों में धूल फांक रहे थे।
योगी सरकार के आदेश पर मिली मंजूरी
जिस पर उप शिक्षा निदेशक (प्राइमरी) अब्दुल मुबीन ने फ्री स्कूली बैग के संबंध में 23 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों (BSA) को पत्र लिख कर 'पिछले आदेशों का पालन करने और जरूरी ऐक्शन लेने' को कहा। पत्र में इस संबंध में BSA को फाइनैंशल और फिजिकल रिपोर्ट्स पेश करने का भी निर्देश दिया।
आपको बता दें कि बैग की कमी के चलते हजारों बच्चे परेशान हो रहे थे। बेसिक अधिकारी चंदना इकबाल ने बताया कि जल्द प्राइमरी और प्राथमिक स्कूलों में बैग बांटे जाएंगे, लेकिन इस घटना से एक बात फिर साबित होती है कि अखिलेश यूपी की राजनीति में किसी ना किसी रूप में दस्तक दे ही देते हैं।
- शिक्षा मित्र एवं अनुदेशकों का मानदेय का ऑनलाइन भुगतान : पीएनबी में खाता खुलवाने के निर्देश जारी
- यदि शिक्षामित्र बच गए तो याची लाभ की स्थिति स्वतः समाप्त हो जायेगी : द्विवेदी विवेक
- 26 अप्रैल को 4347/2014 की मेरिट पर बहस , हियरिंग के लिए कुल 3 याचिकाकर्ता
- 90 / 105 के मुद्दे पर डाली याचिका को खारिज , लड़ने का असली मजा तब है जब ज़माना आपका दुश्मन हो जाए : हिमांशु राणा
- पहले 2011 में टीईटी पास आवेदकों की हो बहाली
- 26 अप्रैल सुनवाई : Breaking News : मयंक तिवारी , अरशद अली , द्विवेदी विवेक , राकेश यादव , हिमांशु राणा , गणेश शंकर दीक्षित , दुर्गेश प्रताप , गाजी इमाम आला
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments