'कहां गए शिक्षा पर सेस के "1.32 लाख करोड़': मोदी सरकार पर कांग्रेस का आरोप

बीजेपी और आरएसएस मिलकर आरक्षण खत्म करने की साजिश कर रहे हैं। कैग ने भी एक रिपोर्ट में इस फंड को पारदर्शी तरीके से खर्च न किए जाने का जिक्र किया है।
यूनेस्को की रिपोर्ट (2016) का जिक्र करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हर साल 4.7 करोड़ बच्चे स्कूल छोड़ रहे हैं। सरकारी स्कूलों में 5 लाख से ज्यादा अध्यापकों के पद खाली हैं। मोदी सरकार मिड-डे मील योजना में आधार की अनिवार्यता कर स्कूल जाने वाले 14 करोड़ बच्चों को इससे दूर करना चाहती है। यूजीसी बजट में 55 प्रतिशत की कटौती कर दी गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी और उच्च शिक्षा के संस्थानों में मेरिट को छोड़कर आरएसएस के पदाधिकारियों की पसंद के वाइस चांसलर नियुक्त किए जा रहे हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए। उन्होंने केंद्र सरकार से पूछा कि पिछले तीन साल में शिक्षा पर सेस के नाम पर जमा किए गए 1.32 लाख करोड़ रुपये कहां गए। शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर भी मोदी सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines