यूपी की 9342 एलटी ग्रेड भर्ती का ब्यौरा तलब, शिक्षकों की भर्ती का मामला कोर्ट तक पहुंचा

इलाहाबाद : प्रदेश के राजकीय माध्यमिक कालेजों 9342 एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती का प्रकरण कोर्ट तक पहुंच गया है। हाईकोर्ट ने नियुक्ति प्रक्रिया का ब्योरा तलब किया है।
साथ ही प्रदेश सरकार से कहा है कि चयन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अब तक उठाये गये कदमों की पूरी जानकारी 18 जुलाई को कोर्ट में उपलब्ध कराई जाय। भर्ती के लिए आवेदन करने वाले राहुल सिंह सहित कई अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर प्रक्रिया में हो रहे विलंब की शिकायत की है। मांग की गई है कि भर्ती प्रक्रिया मूल विज्ञापन के आधार पर कराई जाये। याचिका पर न्यायमूर्ति रणविजय सिंह सुनवाई कर रहे हैं। याची के अधिवक्ता के मुताबिक 9342 एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन दिसंबर 2016 में जारी किया गया। इसमें पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 4897 पद और महिला अभ्यर्थियों के लिए 4879 पद हैं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines