शहरी क्षेत्रों में कम छात्र वाले प्राइमरी स्कूल बंद होंगे, केंद्र के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान सीएम योगी ने दिए निर्देश

एनबीटी ब्यूरो, लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहरी क्षेत्र में कम छात्र संख्या वाले प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल बंद करने को कहा है। यहां के छात्रों और शिक्षकों को नजदीकी स्कूलों में समायोजित किया जाएगा।
सीएम अपने कार्यालय में बुधवार को केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव अनिल स्वरूप व अन्य अधिकारियों के संग 'रोड मैप फॉर ट्रांसफॉर्मिंग स्कूल एजुकेशन, यूपी' पर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल व राज्यमंत्री संदीप सिंह भी मौजूद थे। सीएम ने कहा कि अगले सत्र से एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू कने के लिए योजनाबद्ध ढंग से काम शुरू कर दिया जाए। जरूरत के अनुसार उसमें स्थानीय मुद्दों को भी शामिल किया जा सकता है। सीएम ने कहा कि दूसरे प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र की अच्छी योजनाओं का अध्ययन कर यूपी में भी लागू कर सकते हैं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines