पहली अक्तूबर से डीडीओ पोर्टल से ई-पेमेंट होगा

पहली अक्तूबर से डीडीओ पोर्टल से ई-पेमेंट होगा
लखनऊ विशेष संवाददाता प्रदेश सरकार ने पहली अक्तूबर 2017 से प्रदेश से सभी कोषागारों में डीडीओ पोर्टल से ई-पेमेंट व्यवस्था लागू करने का फैसला किया है।
इस संबंध में अपर मुख्य सचिव वित्त डा.अनूप चंद्र पांडेय ने सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों, सचिवों, विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों और डीएम को निर्देश दिए हैं कि अब रेमिटेंस से संबंधित विभागों लोक निर्माण, सिंचाई, वन, आरईएस, लघु सिंचाई, भूगर्भ जल, खाद्य एवं रसद विभाग और पीएलए में चेकों की व्यवस्था खत्म कर दी गई है। इनमें डीडीओ पोर्टल के जरिए ई-पेमेंट व्यवस्था लागू की गई है। पहली सितंबर 2016 से पायलट प्रोजोक्ट के रूप में फैजाबाद से ई-पेमेंट की व्यवस्था शुरू की गई थी। वहां की सफलता के बाद 11 जुलाई मंगलवार से कानपुर नगर के कोषागार में ई-कुबेर पोर्टल से ई-पेमेंट की व्यवस्था शुरू की जाएगी। इसके बाद पहली अक्तूबर से प्रदेश के अन्य सभी कोषागारों में ई-पेमेंट की व्यवस्था डीडीओ पोर्टल से शुरू की जाएगी। उन्होंने अफसरों को इसके लिए 30 सितंबर तक डीडीओ पोर्टल की सारी तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।
No automatic alt text available.
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment