असमायोजित शिक्षामित्रों की मौलिक नियुक्ति के लिए दाखिल याचिका की सुनवाई स्थगित , 30 जुलाई तक ये फैसला जारी होने की जानकारी

असमायोजित शिक्षामित्रों की मौलिक नियुक्ति के लिए दाखिल याचिका की सुनवाई स्थगित। आज हमारी याचिका 35 नम्बर पर लगा थी केस किसी के साथ टैग नहीं किया गया था।
केस की सुनवाई जज महोदय द्वारा रजिस्ट्री को निर्देशित कर स्थगित करवा दी गयी है। अगली डेट की जानकारी रजिस्ट्री द्वारा अपडेट की जाएगी।
गौरतलब है कि शिक्षामित्रों के समायोजन संबंधी सभी मामलो पर 17 मई को फैसला सुरक्षित रख लिया गया। 30 जुलाई तक ये फैसला जारी होने की जानकारी मिली है।
*फैसला आने के बाद यदि आवश्यक समझा गया तो मिशन सुप्रीम समूह द्वारा चीफ जस्टिस कोर्ट में मेंशन करवा कर 'मौलिक नियुक्ति मामले' की सुनवाई करवाई जाएगी। अब इस याचिका पर अगस्त माह में ही सुनवाई होगी।*
केस की सुनवाई हेतु अधिवक्ता सुनील फ़र्नान्डिस, आस्था शर्मा और अर्णव विद्यार्थी बहस के लिए मौजूद रहे।*
©मिशन सुप्रीम कोर्ट ग्रुप, यूपी।।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post