सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते है।
साथियो आज का दिन समस्त tet शिक्षको के लिये ऐतिहासिक दिन रहा।
हालांकि शिक्षामित्रों के तरफ से वकीलों ने अपनी दलीले पेश की जिसमे उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत इनके उम्र और सेवा को देखते हुए इन्हें राहत प्रदान किया जाये एवम सहायक शिक्षक का दर्ज़ा बरकरार रखा जाये।
उसके वावजूद भी उनकी कोई भी दलीले rte के जड़ को कमजोर नही होने दिया और माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने साफ कहा कि सहायक शिक्षक सिर्फ और सिर्फ tet पास शिक्षक ही बन सकते है।
हालांकि मानवता के नाते एवं सेवा अवधि और उम्र के इस पड़ाव को देखते हुए माननीय न्यायालय ने उन्हें शिक्षा मित्र रहकर ही सेवा का मौका दिया।
इसी फैसले के साथ आपको बता दे की माननीय उच्च न्यायालय पटना ने बिहार सरकार को पूर्ण रूप से rte लागू नही करने का कारण पूछते हुए 4 सप्ताह में हलफनामा देकर जवाब देने को कहा है।
तो साथियो ये फैसले समस्त tet शिक्षको के लिये संजीवनी है जो आने वाले दिनों में बिहार सरकार को परेशान करेगी??
इस फैसले से समस्त tet शिक्षको के लिये भविष्य में निम्न संभावनाएं बनती हुए दिख रही है:-
1)सहायक शिक्षक के लिये tet जरुरी ,बिना tet नही बन पाएंगे सहायक शिक्षक।
2)शिक्षा मित्र अपने पद पर बने रहेंगे लेकिन किसी भी किम्मत पर सहायक शिक्षक नही बन पाएंग्स।
3)RTE के तहत tet शिक्षको हेतु तय किये गये मानकों के अनुरूप वेतन भत्तो को हर हाल में लागु करना होगा होगा।
4)बिहार में tet शिक्षको को दिए गए चाइनीज़ वेतनमान को रद्द करते हुए पूर्ण वेतनमान लागू करने की उम्मीद।
साथियो TSS का मकसद ही है सिर्फ और सिर्फ RTE के तहत TET शिक्षको की लड़ाई को जीतना।इस फैसले से वह दिन दूर नही जब हमारा हक़ और अधिकार प्राप्त होगा।
बस इसके लिये हमें RTE की असली पावर को समझते हुए 1 से 8 तक के सभी TET शिक्षको को हर हाल में सभी मकड़जालो से निकलकर एक होना पड़ेगा।इसके अलावा हमारे पास कोई दूसरा विकल्प नही??
जब तक हम TET वाले साथी एक नही होते तब तक हमारी जीत हमसे दूर ही रहेगी?
अतः वक्त की पुकार और असलियत को समझते हुए आप सभी TET शिक्षको से एक होने और TET शिक्षक संघ(TSS) को अपने हक़ की आवाज बनाने की अपील करता हूँ।
अंत में इस स्वर्णिम और ऐतिहासिक फैसले के लिये माननीय सर्वोच्च न्यायालय को tet शिक्षक संघ(tss) के तरफ से लाख लाख शुक्रिया।।
जागो साथी जागो
आपका
अमरदीप डिसूज़ा
प्रदेश अध्यक्ष
TSS-बिहार
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
साथियो आज का दिन समस्त tet शिक्षको के लिये ऐतिहासिक दिन रहा।
- SHIKSHAMITRA : शिक्षामित्रों का वोटबैंक में तब्दील होना उनकी ताकत और कमजोरी दोनों बन गई, सरकार के पाले में 'वेटेज' की गेंद
- सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर पर तिलमिलाए शिक्षामित्र, अनिश्चित कालीन धरना, स्कूल बंद, उतरे गुंडा गर्दी पर
- सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर का सार दुर्गेश की ज़ुबानी
- सीमित लाभ ही दिया जायेगा शिक्षामित्रों को, जो वास्तविकता में कोई लाभ जैसा नहीं है
- Shiksha Mitro ko Ek Seema Me Hi Milega Weightage in Age
- शिक्षामित्र आज से नहीं जाएंगे स्कूल
- यूपी में वापस हो सकता है सरप्लस शिक्षकों का समायोजन, शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द होने के बाद परिषदीय विद्यालयों में कम हो जाएंगे शिक्षक
हालांकि शिक्षामित्रों के तरफ से वकीलों ने अपनी दलीले पेश की जिसमे उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत इनके उम्र और सेवा को देखते हुए इन्हें राहत प्रदान किया जाये एवम सहायक शिक्षक का दर्ज़ा बरकरार रखा जाये।
उसके वावजूद भी उनकी कोई भी दलीले rte के जड़ को कमजोर नही होने दिया और माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने साफ कहा कि सहायक शिक्षक सिर्फ और सिर्फ tet पास शिक्षक ही बन सकते है।
हालांकि मानवता के नाते एवं सेवा अवधि और उम्र के इस पड़ाव को देखते हुए माननीय न्यायालय ने उन्हें शिक्षा मित्र रहकर ही सेवा का मौका दिया।
इसी फैसले के साथ आपको बता दे की माननीय उच्च न्यायालय पटना ने बिहार सरकार को पूर्ण रूप से rte लागू नही करने का कारण पूछते हुए 4 सप्ताह में हलफनामा देकर जवाब देने को कहा है।
तो साथियो ये फैसले समस्त tet शिक्षको के लिये संजीवनी है जो आने वाले दिनों में बिहार सरकार को परेशान करेगी??
इस फैसले से समस्त tet शिक्षको के लिये भविष्य में निम्न संभावनाएं बनती हुए दिख रही है:-
1)सहायक शिक्षक के लिये tet जरुरी ,बिना tet नही बन पाएंगे सहायक शिक्षक।
2)शिक्षा मित्र अपने पद पर बने रहेंगे लेकिन किसी भी किम्मत पर सहायक शिक्षक नही बन पाएंग्स।
3)RTE के तहत tet शिक्षको हेतु तय किये गये मानकों के अनुरूप वेतन भत्तो को हर हाल में लागु करना होगा होगा।
4)बिहार में tet शिक्षको को दिए गए चाइनीज़ वेतनमान को रद्द करते हुए पूर्ण वेतनमान लागू करने की उम्मीद।
साथियो TSS का मकसद ही है सिर्फ और सिर्फ RTE के तहत TET शिक्षको की लड़ाई को जीतना।इस फैसले से वह दिन दूर नही जब हमारा हक़ और अधिकार प्राप्त होगा।
बस इसके लिये हमें RTE की असली पावर को समझते हुए 1 से 8 तक के सभी TET शिक्षको को हर हाल में सभी मकड़जालो से निकलकर एक होना पड़ेगा।इसके अलावा हमारे पास कोई दूसरा विकल्प नही??
जब तक हम TET वाले साथी एक नही होते तब तक हमारी जीत हमसे दूर ही रहेगी?
अतः वक्त की पुकार और असलियत को समझते हुए आप सभी TET शिक्षको से एक होने और TET शिक्षक संघ(TSS) को अपने हक़ की आवाज बनाने की अपील करता हूँ।
अंत में इस स्वर्णिम और ऐतिहासिक फैसले के लिये माननीय सर्वोच्च न्यायालय को tet शिक्षक संघ(tss) के तरफ से लाख लाख शुक्रिया।।
जागो साथी जागो
आपका
अमरदीप डिसूज़ा
प्रदेश अध्यक्ष
TSS-बिहार
- एक सीमा में ही मिलेगा वेटेज, शिक्षामित्रों को आयु में छूट व अनुभव का वेटेज यानी भारांक देने का दायित्व प्रदेश सरकार पर छोड़ा
- क्या कर सकती है सरकार शिक्षामित्रों के लिए: पढ़ें एक नजर में
- 99 हजार टीचरों को भी राहत, सरकार के 15वें व 16वें संसोधन का बताया सही
- टीईटी-शैक्षणिक योग्यता के आधार पर भर्ती 66 हजार शिक्षकों की नियुक्ति सही, NCTE का पैमाना बताया बाध्यकारी
- शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द, सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा इलाहाबाद हाई कोर्ट का फैसला: कहा-यदि टीईटी पास कर लें तो सरकार सहायक टीचरों की होने वाली दो भर्तियों में दे सकती है मौका
- प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक फिर बन गए शिक्षामित्र, जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में पुन: विचार याचिका की जाएगी दाखिल
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments