यूपी में 68500 शिक्षक भर्ती: परीक्षा की तारीख तय, इस दिन आएगा रिजल्ट

उत्तर प्रदेश में 68500 शिक्षक भर्ती के लिए टाइमटेबल जारी हो गया है। परीक्षा का आयोजन 12 मार्च को किया जाएगा और 15 मई को रिजल्ट की घोषणा होगी।

इससे पहले भी यही अंदाजा लगाया जा रहा था कि बोर्ड की परीक्षाओं के बाद ही शिक्षक भर्ती की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 10 मार्च को समाप्त हो रही हैं और उसके दो दिन बाद 12 मार्च को मंडलस्तर पर शिक्षक भर्ती की परीक्षा आयोजित होगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने टाइम टेबल जारी किया है। 25 जनवरी को आनलाइन परीक्षा फार्म दोपहर से भरे जाएंगे।
आपको बता दें कि परीक्षा का विज्ञापन 23 जनवरी को जारी होगा। ऑनलाइन पंजीकरण पांच फरवरी तक होंगे और फीस जमा करने की आखिरी तारीख सात फरवरी प्रस्तावित है। ऑनलाइन फार्म पूरा करने की अंतिम तिथि नौ फरवरी होगी। आवेदन में त्रुटि संशोधन के लिए 13 से 15 फरवरी तक का अवसर दिया जाएगा। परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कम से कम तीन सप्ताह तैयारियों में लग जाएंगे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines