यूपी में 68,500 शिक्षकों की भर्ती के लिए 25 जनवरी से होंगे आवेदन

इलाहाबाद  उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 68,500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 12 मार्च को किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए 23 जनवरी को विज्ञापन जारी होगा और 25 जनवरी को दोपहर 12 बजे से अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
इससे पूर्व परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने परीक्षा के आयोजन से संबंधित टाइम-टेबल शासन को भेजा था, जिसे आंशिक संशोधन के बाद बुधवार को मंजूरी दे दी गयी।


सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डा. सुत्ता सिंह ने बताया कि 5 फरवरी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। इन फार्मों के लिए 7 फरवरी तक फीस जमा की जा सकेगी। फीस जमा होने के बाद 9 फरवरी तक फार्म की अन्य डिटेल्स को भर कर ऑनलाइन फार्म को पूरा किया जा सकेगा। साथ किसी संशोधन के लिए वेबसाइट पर 13 से 15 फरवरी तक एक विशेष अवसर दिया जाएगा।

15 मई को जारी किए जाएंगे परिणाम
इस परीक्षा के लिए जिलों में परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार 12 फरवरी तक परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण कर लिया जाएगा। परीक्षा का आयोजन 12 मार्च को सुबह दस से दोपहर एक बजे तक किया जाएगा। इसके बाद 15 मई को रिजल्ट जारी किया जाएगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines