Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

टीईटी पास अभ्यर्थियों ने बीएसए कार्यालय पर धरना दिया

संतकबीरनगर। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने शनिवार को बीएसए कार्यालय पर धरना दिया। अभ्यर्थियों ने शिक्षक भर्ती का शासनादेश जारी करने की मांग की। इस दौरान अपनी मांगों का ज्ञापन बीएसए को दिया।

टीईटी पास अभ्यर्थी पंकज सिंह तोमर, करिश्मा सिंह, साधना चौधरी का कहना था कि उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती प्रस्तावित है। 68500 पदों के सापेक्ष जिले में प्रशिक्षुओं द्वारा 1650 पदों की मांग की गई है। उनका कहना था कि जिले में 2400 सीटें रिक्त हैं। इसके सापेक्ष टीईटी पास अभ्यर्थियों की संख्या लगभग दो हजार के करीब है। जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग रिक्त सीटों की संख्या को नहीं बता रहा है। कहा कि अगर जनपद में 2400 सीटें रिक्त है तो दो हजार अभ्यर्थी भी पास है। जिससे उनका समायोजन हो जाएगा। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षक भर्ती का जल्द से जल्द शासनादेश जारी करे। जिससे टीईटी पास अभ्यर्थी शिक्षक पदों पर समायोजित हो सके। धरने में सीमा यादव, रजनीश अग्रहरी, वीरेंद्र चौधरी, अभिषेक त्रिपाठी, अखिलेश, अवनीश तिवारी, अभिषेक सिंह, अमित यादव, कुलदीप भार्गव, नवीन, यादवेंद्र, महेंद्र, राघवेंद्र, राहुल, सन्नी, अवनीश राय, प्रशांत सिंह, अमन, अतुल, हरिनंदन आदि मौजूद रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

Random Posts