शिक्षामित्रों ने उपेक्षा पर जताया रोष

देहरादून : शिक्षामित्र क्रांतिकारी महासंघ ने शनिवार को गांधी पार्क में बैठक आयोजित कर शासन के प्रति उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाने पर रोष प्रकट किया हैं। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष पूर्ण सिंह राणा ने कहा कि शिक्षामित्र प्रशिक्षित है और एक राज्य में समान योग्यता रखते है।
ऐसे में पूर्व के शिक्षामित्रों को तो सरकार सातवें वेतनमान का लाभ दे रही है, जबकि शेष शिक्षा मित्रों को इससे वंचित रखा जा रहा है। उन्होंने इसे शिक्षामित्रों के साथ अन्याय बताया। संगठन ने 200 शिक्षामित्र जो डीएलएड और टीईटी उत्तीर्ण कर चुके है, को तत्काल स्थायी नियुक्ति देने की मांग की। उन्होंने टीईटी परीक्षा को वर्ष में चार बार करवाने और शिक्षामित्रों को 40 अंक बोनस के रुप में देने की मांग भी की। बैठक में गुलाब सिंह चौहान, खजान सिंह चौहान, तेजपाल सिंह, जीवन मेहरा, यतेंद्र कुमार, प्रियंका शर्मा, संजय सजवाण, दीपक राठौर, सर्वानंद शर्मा, गीता पाठक, कर्ण सिंह, ऊषा कोठियाल, सुनील सिंह आदि मौजूद थे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines