बस्ती: बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक स्कूलों के
शिक्षकों के अंतर जिला तबादले में अब तीन फरवरी को जिला मुख्यालयों पर
काउंस¨लग होगी। बेसिक शिक्षा परिषद ने आवेदन का संशोधित कार्यक्रम जारी कर
दिया दो दिन वेबसाइट बंद रहने के बाद सोमवार से आनलाइन आवेदन फिर से शुरू
हो गए हैं।
तबादलों की अंतिम सूची फरवरी के अंत तक आने की उम्मीद है। परिसर
के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों की अंतर जिला तबादलों के
लिए इन दिनों आनलाइन आवेदन लिए जा रहे है। आवेदन लेने का कार्य 23 जनवरी
को ही पूरा होना था। लेकिन यूपी डेस्को ने दो दिन वेबसाइट बंद कर दी। इससे
आवेदन की समय सारणी में बदलाव हुआ है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार आनलाइन
आवेदन 29 जनवरी की शाम 5 बजे तक लिए जाएंगे। आवेदन करने वाले शिक्षकों को
अपने जिले के बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय में आवेदन पत्र की प्रतिलिपि व
अन्य साक्ष्य एक फरवरी का उपलब्ध कराना है। बीएसए 3 से 5 फरवरी को शाम 5
बजे तक सत्यापन करेंगे। इसके बाद मुख्यालय भेजे जाएंगे। परिषद में इसके
पहले फरवरी माह के मध्य तक बेवसाइट पर तबादला पर सूची जारी करने का
कार्यक्रम जारी किया था। लेकिन अब आवेदन लेने में विलंब से यह सूची फरवरी
माह के अंत तक संभावित है। वहीं बेवसाइट पर तेजी से शिक्षक अपने जिले में
लौटने के लिए आवेदन कर रहे हैं। जनपद में सौ से ज्यादा शिक्षकों को तबादले
का लाभ मिलने के आसार हैं। बीएसए सत्येंद्र कुमार ¨सह कहते है कि
नियमानुसार तबादले किए जाएंगे।
sponsored links:
0 Comments