Breaking Posts

Top Post Ad

वेतन भोगी सहकारी समिति की विसंगतियां समाप्त होगी- अनिल

प्रतापगढ़ (ब्यूरो) – बेसिक शिक्षा परिषद वेतन भोगी समिति हमेशा शिक्षकों के हितार्थ खरी उतरेगी व कभी भी किसी शिक्षकों के सम्मान के साथ खिलवाड़ वर्दाश्त नही करेंगे । उक्त उद्गार बेसिक शिक्षा परिषद वेतन भोगी समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लालगंज विकास खंड के ब्लॉक संसाधन केंद्र में सम्मान समारोह में व्यक्त किये।
श्री शुक्ल ने कहा कि वे लालगंज विकास खंड के शिक्षकों के अपार सहयोग के ऋणी है इसके लिए समय- समय पर वे शिक्षकों का सहयोग कर अपने फर्ज का निर्वहन करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के सहयोग के लिए उनका दरवाजा खुला है और भविष्य में भी खुला रहेगा किसी भी शिक्षक के शोषण को वे वर्दाश्त नही करेंगे।
इससे पूर्व प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री संतोष कुमार मिश्र ने अतिथितियों का स्वागत किया । उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी तरह से यह विश्वास है कि वर्तमान वेतन भोगी सहकारी समिति शिक्षकों के साथ वगैर भेद-भाव शिक्षक हितार्थ के लिए अग्रसर रहेगी।उन्होंने कहा कि मनमानी सदस्यता शुल्क पर पूरी तरह से उनकी लगाम होगी मनमानी नही चलने देंगे। इस अवसर पर मांडलिक मंत्री व प्राथमिक शिक्षक संघ कुंडा के अध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय ने कहा कि अभी तक वेतन भोगी सहकारी समिति में जो कुछ हुआ अब सारी विसंगतियां दूर होंगी। आने वाला कल शिक्षकों के हितार्थ संजीवनी साबित होगा। शिक्षकों के सम्मान में आंच नही आएगी उसका उन्हें एहसास होगा।
वेतन भोगी सहकारी समिति की नवनिर्वाचित डायरेक्टर जया द्विवेदी ने अपनी ओर से उपस्थित शिक्षको का आभार व्यक्त करते हुए अतिथियों का स्वागत किया और स्पष्ट किया कि शिक्षक हितों के सहयोग के लिए वेतन भोगी सहकारी समिति हमेशा खड़ी मिलेगी।

कार्यक्रम में कालाकांकर अध्यक्ष सुशील कुमार त्रिपाठी,व्यायाम शिक्षक सुदीप पाण्डेय, सुभाष चंद्र पाण्डेय, दीपक पाण्डेय, आशीष कुमार द्विवेदी,स्नातक विधायक के प्रत्याशी बी0के0 शुक्ल,प्रबंधक संजीव मिश्र, विकास पाण्डेय, पूर्वमाध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुन्दर लाल, वीरेश सिंह, कोषाध्यक्ष पंकज मिश्र, मनोज तिवारी,अतीक अहमद फारूकी, लक्ष्मीधर द्विवेदी, राजेश वर्मा, चन्द्र प्रकाश मिश्र, सुधाकर नाथ शुक्ल,नीतू सिंह, प्राची द्विवेदी, इंदुबाला त्रिपाठी, सीमा त्रिपाठी, पुष्पलता शुक्ला, आशा त्रिपाठी सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।खण्ड शिक्षा अधिकारी मो0 रिजवान खाँ ने स्वागत भाषण किया। आभार प्रदर्शन प्रधानाध्यापक ऋषि कुमार द्विवेदी व एबीआरसी डॉ0 वीरेश सिंह ने आभार प्रदर्शन किया। संचालन एबीआरसी जयप्रकाश पाण्डेय ने किया।कार्यक्रम के आरम्भ में खण्ड शिक्षा अधिकारी मो0 रिजवान खां,अध्यक्ष संजीव कुमार शुक्ला व मांडलिक मंत्री अनिल कुमार पाण्डेय ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया |

sponsored links:

No comments:

Post a Comment

Facebook