शुक्रवार को बीएसए के निर्देश पर बीइओ सकलडीहा केके सिंह ने प्राथमिक विद्यालय नसीरपुर पट्टन की सहायक अध्यापिका दिव्या पांडेय को तीन दिन से अनुपस्थित रहने पर वेतन रोकने तथा शिक्षा मित्र रेखा सिंह के भी अनुपस्थित होने पर एक दिन का मानदेय रोकने के लिए बीएसए को पत्र भेजा। इसके बाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय नसीरपुर पट्टन पर सहायक अध्यापक रमायन यादव के विलंब से पहुंचने पर स्पष्टीकरण मांगा। वहीं संघती प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक विनय कुमार सिंह के अनुपस्थित रहने पर एक दिन का वेतन रोकने की संस्तुति की। बीइओ केके सिंह ने बताया कि समय से विद्यालय नहीं पहुंचने वाले शिक्षकों पर कार्यवाही होगी।
sponsored links:
No comments :
Post a Comment