Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

विवरण न जमा करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई

इलाहाबाद : यूपी बोर्ड की परीक्षा ड्यूटी में लगे शिक्षकों का विवरण जिला विद्यालय निरीक्षक की वेबसाइट पर और डीआइओएस कार्यालय में उपलब्ध कराने के आदेश को कुछ प्रधानाचार्यो और शिक्षकों ने गंभीरता से नहीं
लिया है। विद्यालय और परीक्षा केंद्रों से संबंधित शिक्षकों की सूची अभी तक वेबसाइट पर अपडेट नहीं की गई
है। इससे संबंधित प्रारूप को डीआइओएस कार्यालय में उपलब्ध कराई जानी है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने शिक्षकों के विवरण की सूचना पांच फरवरी तक उपलब्ध कराने की बात कही थी। विभिन्न विद्यालयों से कुछ शिक्षकों का विवरण डीआइओएस कार्यालय भी नहीं पहुंचा है। बोर्ड परीक्षा के लिए विद्यालयों से अवमुक्त किए गए शिक्षकों की जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को उपलब्ध करानी होगी। 1परिषदीय परीक्षा के लिए अवमुक्त किए गए अध्यापकों के विवरण के लिए प्रारूप जारी कर जा चुका है। इसमें अध्यापक-अध्यापिका का नाम, मोबाइल नंबर, शैक्षिक योग्यता, पढ़ाए जाने वाला विषय और जिस केंद्र का नाम जहां पर ड्यूटी कर रहा है, उसका विवरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा का कहना है कि प्रधानाचार्यो को अपने विद्यालयों के शिक्षकों का विवरण डीआइओएस कार्यालय को उपलब्ध करा देना चाहिए। प्रमुख रूप से किस शिक्षक को किस परीक्षा के लिए अवमुक्त किया गया समाहित करें

sponsored links:

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates